पुरानी सड़क में नया धंधा,सिहोरा में पुरानी सड़क बनी रेत के कारोबार का अड्डा,कहाँ सो रहे जिम्मेदार ?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :वर्तमान में सिहोरा के मनसकरा में सड़क माफिया रेत माफिया सक्रिय हैं,एक समय पर यहाँ पर गाड़ियों की आवाजाही रहती थी आज उस पुरानी एनएच 7 कहे जानी वाली सरकारी सड़क में रेत के ढेर और बीच सड़क में होटल में आये वाहन खड़े दिखाई देते हैं, स्थानीय लोगों का कहना है की यहाँ पर होटल वाले ने एनएच की सड़क पर मुरम फिलिंग कर वाहनों की पार्किंग बना दी है, साथ ही कुछ दिनों से सड़क पर ही रेत का व्यापार किया जा रहा है,

क्या है पूरा मामला ?

नाम न बताने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया की मनसकरा में स्तिथ पुरानी एनएच 7 अब रेत का कारोबार के लिए जाने जानी लगी है,ट्राली में रेत 5हजार से 5500 और हाईवा में 45 हजार की बेची जा रही है,मामला  सिहोरा थाना अंतर्गत मनसकरा में स्तिथ पुराने वन नाका के पास स्तिथ एक निजी होटल के संचालक द्वारा एनएच में मुरुम फिलिग करवाकर सड़क पर ही पार्किंग बना दी है, साथ ही लगभग आधा किलोमीटर की सड़क इस समस्या रेत के कारोबार के लिए जानी जाने लगी है, यहां पर सड़क किनारे बड़े- बड़े रेत के ढेर लगे देखे जा सकते हैं,इतना ही नहीं यहां पर धड़ल्ले रेत का व्यापार जारी है, अब रेत वैध है या अवैध है, इस बात की जानकारी जिम्मेदारों की जांच के बाद ही पता चल सकेगी।


इस ख़बर को शेयर करें