बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बैतूल में राष्ट्रीय हिंदू सेना ने किया उग्र प्रदर्शन
राजेश मदान बैतूल। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और कट्टरपंथी ताकतों के लगातार हमलों के विरोध में रविवार को बैतूल के हिंदू समाज ने राष्ट्रीय हिंदू सेना के नेतृत्व में कारगिल चौक पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों युवाओं ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस का पुतला दहन किया और हिंदुओं की रक्षा की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों युवाओं ने नगर में वाहन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन को व्यापक रूप दिया। वाहन रैली कांति शिवा चौक पहुंची, जहां भारत माता की आरती की गई और पूजन कर हिंदुओं की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
— स्वामी परमार्थदेव बोले- हिंदुत्व की रक्षा के लिए एकजुट होना जरूरी—
पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव भी प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सनातन ऋषि परंपरा को बचाने और विश्व को शांति की ओर ले जाने के लिए सभी को जातिवाद छोड़कर एकजुट होना पड़ेगा। हिंदुत्व पर हो रहे हमलों के खिलाफ समाज को जागरूक होने की जरूरत है।विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री महेंद्र साहू ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा संगठित हमले किए जा रहे हैं। बीते पांच महीनों से हिंदू परिवारों की हत्या, महिलाओं से दुष्कर्म, मंदिरों में तोड़फोड़ और मूर्तियों को खंडित करने की घटनाएं हो रही हैं। भारत सरकार को इस पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए।
— हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र बनाने की मांग–
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री दयाल प्रजापति ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित यह व्यक्ति उन कट्टरपंथी ताकतों का समर्थन कर रहा है, जो हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश को चेतावनी देने और हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र बनाने की मांग की।श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक राजेश मदान ने कहा कि जहां कट्टरपंथी विचारधारा का विस्तार होता है, वहां हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ जाते हैं। उन्होंने भारत में भी निर्दोष संतों पर हो रहे अन्याय पर चिंता जताई और ससम्मान उनकी रिहाई की मांग की। भाजपा नेता विजय खातरकर ने कहा कि हिंदू समाज को अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए संगठित होना पड़ेगा। उन्होंने प्रदर्शन में शामिल युवाओं को बांग्लादेश में हिंदुओं की मदद के लिए आगे आने की प्रेरणा दी।
— प्रदर्शन में इनकी रही मुख्य भूमिका–
आयोजन में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार सुनील द्विवेदी, पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी डॉ. पुष्पांजलि शर्मा, करण सिंह, सुनील कूबड़े, अजय दुबे, भाजपा नेता दीपू सलूजा, मोहन मदान, हितेश बारस्कर, मुन्ना मानकर, समाजसेवी गोलू उघड़े, राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, प्रांत प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे, जिला अध्यक्ष अनुज राठौर, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजू तुमडाम, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बैतूल के महासचिव मुकेश वरवड़े, प्रांत सह महामंत्री राजकुमार शेमकर, प्रांत संरक्षक ललित दाभडे, प्रांत सह संगठन मंत्री बन्टी सरियाम, प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश खाड़ियाँ, विभाग युवा अध्यक्ष मनीष मालवीय, विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे, विभाग महामंत्री अर्जुन चौहान, जिला युवा संयोजक नवीन पटेल, जिला संयोजक अमित यादव, तहसील संयोजक संदीप मालवीय, तहसील गौरक्षा प्रमुख स्वप्निल, छोटू पंवार, तहसील महासचिव युवराज नागले, तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे, प्रखंड अध्यक्ष सचिन विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष सोमेश सोनी, तहसील उपाध्यक्ष राहुल मालवीय, प्रखंड अध्यक्ष रोहित भलावी, प्रखंड सचिव अंकित पंवार, प्रखंड अध्यक्ष नवनीत जावलकर, खेड़ी नगर अध्यक्ष नवल प्रजापति, खेड़ी नगर संयोजक अर्जुन प्रजापति, अशोक रघुवंशी, प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर, नगर महामंत्री आकाश सोनपुरे, तहसील सह गौरक्षा प्रमुख उमेश मालवीय, चाँद अबुरे, सतीश हमरूते, प्रखंड महामंत्री प्रफुल्ल सोलंकी, समाजसेवी कृष्णा यादव, राहुल मालवीय, सागर पवाँर, करण पवाँर, प्रिंस साहू, शेखर बारस्कर, पप्पू खडसे, भडूस उप सरपंच धनराज अमझरे, बललू मस्हकी, रूपेश मालवीय, मनीष खाडे, योगेश दरवाई, रोहित लोखडे, विनय इगरे, संतोष श्रीवास, भगवानदास बोरकर, सदन कुरावले, गोल्डी नागले, मनीष मालवीय, दीपक पारधे सहित कई हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता शामिल हुए।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।