
गाँवो मैं पुलिस ने लगाई चौपाल, साइबर ठगी से कैसे बचें किया जागरूक
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :जिस रफ्तार से टेक्नालॉजी में बदलाव आया है और हर हाथ में एंड्राइड मोबाइल और ऑनलाइन रुपयों के लेन-देन की समझ बढ़ी है, उसी रफ्तार से साइबर फ्रॉड करने वाले भी तेज हो गए हैं। आए दिन सुनने में आ रहा है कि अलग-अलग तरीकों से ठग ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम जागरुक रहें, वर्ना वर्षों की जमा पूंजी को भी मिनटों में गवां देंगे। ये बात थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने ग्राम पंचायत तिंगवा मंदिर मै आयोजित पुलिस जनसंवाद मै साइबर क्राइम की जागरूकता को लेकर कही!थाना प्रभारी ने बताया कि कई लोग हमारे पास आते हैं, जो बताते हैं कि तरह-तरह से फ्रॉड के फोन आ रहे हैं।इससे सावधान रहने और लालच नहीं करने की सीख दी।
लालच मैं न आये
थाना प्रभारी ने कहा कि सबसे पहले लालच है, हमें लालच में नहीं आना है। मोबाइल हमारे जीवन का अनिवार्य अंग बन गया है। ऐसे में मोबाइल का उपयोग तो करें पर सावधानी के साथ। किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें, अपरिचित महिला से संपर्क ना करें, मोबाइल पर बात ना करें। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सबसे उचित है कि आप जागरूक रहें। मौजूदा समय में नए-नए तरीकों से ठगी की जा रही है। भय के कारण शांत न रहें। अनजान क्यूआर कोड को स्कैन न करें, अनजानी लिंक पर क्लिक न करें और न ही उसे डाउनलोड करें।बहोरीबंद पुलिस के द्वारा शनिवार को थाना क्षेत्र के अमगवां , देवरी , पथराडी पिपरिया , कैमोरी , कैमोरी भटवा मे पुलिस जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया!
जिसमे सरपंच,सचिव, आँगनबाडी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या मै ग्रामीण जनों की उपस्थित रही !पुलिस जनसंवाद दौरान ग्रामीणजनो की बातों और सुझावों को सुना गया!
साइबर क्राइम सहित यातायात नियमो को पालन करने की सीख दी!साथ ही गाँवो को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया!थाना प्रभारी ने कहा कि नशा समाज के लिये एक अभिशाप है!नशा से हमेशा दूरी बनाये रखे,नशा से व्यक्ति का पारिवारिक एवं शारारिक व समाजिक नुकसान होता है । पुलिस द्वारा लोगो को अफवाहों से दूर रहने और उनको न फैलाए किसी भी समस्या में पुलिस को तत्काल सूचना देने की समझाईस दी गयी!पुलिस सदैव सेवा के लिए तत्पर है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।