पुलिस अधिकारी -कर्मचारी सक्रियता व दायित्वों के साथ करें ड्यूटी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – स्लीमनाबाद नगर सहित हाइवे मै आये दिन घटित हो रही चोरी व लूटपाट की घटनाओ से स्लीमनाबाद नगर दहशत मै है!ऐसे मै चोरी व लूटपाट की घटनाओ पर अंकुश लगाने स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है!एसडीओपी अखिलेश गौर ने स्लीमनाबाद पुलिस थाना के पुलिस अधिकारी -कर्मचारियों को दो टूक लहजे मै सख्त निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी -कर्मचारी सक्रियता व दायित्वों के साथ ड्यूटी करें!
जिस पुलिस कर्मी कि गश्त मै चोरी व लूट पाट की घटना घटित होंगी, अब उस पुलिस कर्मी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी!क्योंकि यह देखने मे आ रहा कि पुलिस गश्त की बात तो कर रही है!लेकिन फिर चोरी व लूटपाट की की वारदातों पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा!एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया चोरी व लूटपाट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों पर कड़ाई की गईं!साथ ही जल्द से जल्द चोरी व लूटपाट की घटनाओ को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा!

एसडीओपी ने किया क्षेत्र भ्रमण
एसडीओपी अखिलेश गौर ने थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया व पुलिसकर्मियों के साथ रविवार की रात क्षेत्र का भ्रमण किया!
जहाँ चौक -चोराहो, बस स्टेंड स्थल व रेलवे स्टेशन क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया!जहाँ रात्रि मै आकस्मिक चेक व नाकाबन्दी लगवाकर लोगों से सघन पूछताछ की जा रही है!

क्षेत्र मै दहशत का माहौल –
स्लीमनाबाद नगर सहित हाइवे मै हो रही चोरी व लूटपाट की घटनाओ से स्लीमनाबाद नगर मै दहशत का माहौल है!
रात्रि मे व्यापारी जल्द मार्केट बंद कर रहे है!
साथ ही स्थानीय लोग रात्रि मै हाइवे की ओर आना -जाना भी बंद कर दिए है!

 


इस ख़बर को शेयर करें