छात्राओं से छेडख़ानी की घटना को गंभीरता से ले पुलिस प्रशासन,सकल हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापन

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। सकल हिन्दू समाज और हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में पुलिस प्रशासन को स्कूल की छात्राओं के साथ छेडख़ानी की घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में सकल हिन्दू समाज के सुनील कुबड़े और सुनील द्विवेदी ने बताया कि जिला मुख्यालय में स्कूलों में आती-जाती छात्राओं से छेडख़ानी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसमें असमाजिक आवारा लडक़े स्कूल आने-जाने के समय पैदल और साइकिल-स्कूटी से आने-जाने वाली लड़कियों को बुरी तरह परेशान करते हैं। यदि कोई सामाजिक व्यक्ति इन्हें रोकता है तो उसके साथ भी मारपीट करते हैं। इन आवारा लडक़ों का ज्यादा जमघट स्कूल और कालेज के आसपास रहता है। हिन्दू जागरण मंच के महेंद्र साहू और संजय पप्पी शुक्ला ने कहा कि सभी स्कूलों के लगने और छूटने के समय पुलिस की गश्त होनी चाहिए। मनोज भार्गव और राजेश मदान ने कहा कि पुलिस, महिला पुलिस, निर्भया टीम, नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को जोडक़र हर स्कूल के लिए एक सुरक्षा टीम बनाई जानी चाहिए। रक्कू शर्मा और दीपक मालवीय ने कहा कि सभी स्कूलों के आसपास कैमरे लगे होने चाहिए जिनकी मानीटरिंग सतत होती रहे। पवन मालवीय और तुलिका पचौरी ने कहा कि स्कूलों के लगने-छूटने के समय ट्रैफिक पुलिस के जवानों को दुपहिया वाहनों की चैकिंग के लिए लगाना चाहिए।सभी स्कूलों के आटो/बस ड्राइवर और स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन और सतत चैकिंग होनी चाहिए। उनके गले में नाम/फोटो का परिचय पत्र होना चाहिए। इस अवसर पर बंडू लिखितकर, राजू तिडग़ाम, मुन्ना मानकर, श्रीमती हेमासिंह चौहान, नीतू चढ़ोकार, ज्योति वर्मा, गौरव भालेकर, मेघश्याम साहू, अंकित पंवार, रामप्रसाद यादव सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें