मिट्टी का अवैध परिवहन करते एक हाइवा व 60 डंपर मिट्टी जब्त

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत छपरा मे बिना अनुमति धड़ल्ले से मिट्टी का परिवहन किया जा रहा था!शुक्रवार को जानकारी लगते ही तहसीलदार सारिका रावत, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव व हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन करते हुए एक हाइवा व 60 हाइवा डंप मिट्टी को जब्त कर पंचनामा बनाया!इस संबंध में तहसीलदार सारिका रावत ने बताया कि ग्राम छपरा में बिना अनुमति के खसरा नंबर 509/ 4 भू स्वामी सुनील कुमार नवामी के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी को कहीं से लाकर डंप किया था!जहां मौके पर लगभग 60 हाईवे मिट्टी के ढेर और एक हाईवे परिवहन करते हुए मौके पर जप्त किया गया है!उन्होंने बताया कि भूमि मलिक के खिलाफ अवैध भंडारण की कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाया गया है!वही उक्त स्थल मे लगभग 20 से 25 सागोन के पेड़ लगे हुए थे जिन्हें भी बिना अनुमति के काट दिए गए हैं!

 


इस ख़बर को शेयर करें