अप्राकृतिक सबंध बनाने से मना करने पर कर दी थी पत्थर से हमला कर वृद्ध की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अप्राकृतिक सबंध बनाने से मना करने पर युवक ने पत्थर से हमला कर वृद्ध की हत्या कर दी थी,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी भेडाघाट पूवार् चैरसिया ने बताया कि दनांक 29/04/25 की देर रात्रि खैरी निवासी पंकज यादव ने  सूचना दिया कि उसके घर के सामने रोड़ के उत्तर दिशा में चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ रही है शायद कोई व्यक्ति मारपीट कर रहा है सूचना पर रात लगभग 3-30 बजे  पंकज यादव के बताये अनुसार ग्राम खैरी रोड के उतर दिशा की ओर आम के पेड़ के सामने पहंुचने पर सहजपुर बडखेरा निवासी रितिक शमार् आम के पेड़ के पास नाले से अपना लोवर पहनते हुये ऊपर रोड की ओर निकला जिससे पूछताछ करने पर हीरापुर बंधा निवासी श्यामसुंदर सोनी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना तथा श्याम सुंदर द्वारा विरोध करने पर श्यामसुंदर पर पत्थर से हमलाकर सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर पत्थर को झाडियों के बीच में फेकना बताया । रितिक शमार् के पहने हुये लोवर एवं शरीर में खून के निशान थे तथा  आम के झाड़ के सामने नाले में श्याम सुंदर सोनी लहु लुहान अवस्था में मृत पड़ा था जिसके सिर, आंख कान एवं गुप्तांग से खून निकल रहा था । घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये झाड़ियों से घटना मे प्रयुक्त पत्थर जप्त किया गया।
अप्राकृतिक संबध का विरोध करने पर हत्या 
वहीं रितिक शमार् द्वारा श्याम सुंदर सोनी निवासी हीरापुर बंधा के साथ अप्राकृतिक संबध स्थापित करना विरोध करने पर पत्थर से हमलाकर चोट पहुंचाकर श्याम सुंदर सोनी उम्र 75 वषर् निवासी हीरापुर बंधा की हत्या करना  पाये जाने पर पुलिस ने रितिक शमार् के विरूद्ध धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर रितिक शमार् उम्र 24 वषर् निवासी सहजपुर बडखेरा को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें