सिहोरा की अगरिया में कागजों में हो रही सफाई,भृष्टाचार की भेंट चढ़ गए नाडेप
जबलपुर :सरकार के स्वच्छता अभियान की किस तरह से कुछ ग्राम पंचायतों में धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं हैं,इसका ताजा मामला सिहोरा जनपद की ग्राम पंचायत अगरिया का आया है, जहां पर समय पर साफ सफाई न होने से गली कूचों में गंदगी ही गंदगी फैली हुई है,तो बन्ने ग्राम में पँचायत द्वारा एक दो वर्ष पूर्व बनाये गए नाडेप भृस्टाचार की भेंट चढ़ गए है।

वहीं नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत द्वारा बन्ने ग्राम में आज तक न तो नालियों की सफाई करवाई गई न ही सड़को की नतीजन गांव में गंदगी के कारण बीमारियां घर करती जा रही हैं।कुछ यही हाल ग्राम अगरिया के है जहां पर नालियों और सड़कों में गंदगी ने घर कर लिया है।तो वहीँ बन्ने में सरकारी स्कूल के समीप बना नाडेप और रामकुमार यादव के घर के समिप बना नाडेप भृष्टाचार की भेंट चढ़ गया हैं, अब देखना होगा कि जनपद में बैठे अधिकारी इस मामले पर कार्यवाही करते हैं?
इनका कहना है ,टूट गए हैं तो बनवा देंगे ,सफाई के लिए स्वीपर लगा है
सचिव ग्राम पंचायत अगरिया ,सुम्मत काछी