साक्षर बनने 3500 से अधिक असाक्षर देंगे परीक्षा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत बहोरीबंद विकासखण्ड के 3500 से अधिक असाक्षर, साक्षर बनने 16 फ़रवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे।जिसके लिए तैयारियां की जा रही है।
शुक्रवार को असाक्षरों की परीक्षा को लेकर विकासखंड स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्लीमनाबाद जन शिक्षा केंद्र पर आयोजित हुई!जहाँ विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रशांत मिश्रा ने कहा कि साक्षरता दर बढ़ाने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत नव साक्षरों की ’’मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा’’ 16 फ़रवरी को आयोजित की जा रही है।
विकासखण्ड में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में सर्वेक्षण कर चिन्हित किये गये 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को उनके ग्राम बसाहट क्षेत्र में संचालित सामाजिक चेतना केंद्रों में अक्षर साथियों द्वारा मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता की शिक्षा प्रदान करते हुए साक्षर किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देशानुसार इस परीक्षा में अक्षर साथियों द्वारा नामांकित नव साक्षरों, पूर्व के नवसाक्षर जिन्होंने साक्षरता अभियान के अंतर्गत अंतरिम मूल्यांकन में सफलता अर्जित की है किंतु उनके पास प्रमाणीकरण नहीं है वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।इसलिए सभी शाला प्रभारी महत्वपूर्ण बातो पर जरूर ध्यान दे!परीक्षाएं ग्रामीण बसाहट की माध्यमिक-प्राथमिक शाला में ग्राम प्रभारी शिक्षक द्वारा ली जायेगी। परीक्षा के लिए विकासखण्ड में पंचायत स्तर पर प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। इन परीक्षा केंद्रों में केन्द्राध्यक्ष की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी।182 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
परीक्षा उपरांत मूल्यांकन परीक्षा केंद्र में ही किया जाएगा। परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को साक्षरता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।

साक्षरता कार्यक्रम के लिए प्रेरित करने का अभियान जारी-

विकासखण्ड साक्षरता समन्वयक विनोद पाटकर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहे साक्षरता कार्यक्रम के तहत बहोरीबंद ब्लॉक में भी लोगों में साक्षर होने के लिए अलग जगाने का कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है ।
विकासखण्ड अंतर्गत  छात्र-छात्राओं द्वारा साक्षरता रैली, दीवार लेखन, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क, स्वयंसेवक, अक्षर मित्रों, महाविद्यालय, हायर सेकेंडरी स्कूल,आईटीआई के छात्र-छात्राओं के बीच साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी,  असाक्षरों से संवाद, शिक्षक प्रशिक्षण और संवाद किया गया।16 फ़रवरी को होने वाली साक्षरता परीक्षा में अधिक से अधिक नव साक्षर सम्मिलित होकर साक्षरता प्रमाण पत्र प्राप्त करें ,इसकी जानकारी दी गई।इस दौरान संकुल प्राचार्य डी के ठाकुर, जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय सहित शिक्षकों की उपस्थिति रही!

इनका कहना है- प्रशांत मिश्रा बीआरसी बहोरीबंद

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा 16 फ़रवरी को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए पंजीयन न कराने वाले असाक्षर भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।उन्हें परीक्षा आयोजन तक का समय रहेगा, इसलिए संख्या और अधिक बढ़ सकती है। परीक्षा की तैयारी की जा रही है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें