
29 लाख से अधिक सैनिक और बंदी रक्षा बंधन पर्व से लाभांवित
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से देशभर के साधकों ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वैदिक रक्षा बंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया । इस कड़ी में श्री योग वेदांत महिला समिति की बहनों ने साध्वी रेखा बहन और साध्वी प्रतिमा बहन के सानिध्य में जिला जेल में निवासरत लगभग 800 बंदी , आधार फाउंडेशन द्वारा संचालित हजारों दिव्यांग बच्चों को उपहार , जिले के सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि जिसमें सांसद विवेक ( बंटी ) साहू ,भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव , महापौर विक्रम आहाके , जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार , जिला पंचायत सदस्य ललिता घोंगे , अंत्योदय समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष विलास घोंगे , सौंसर क्षेत्र के विधायक विजय चौरे , सरपंच रूपेश कराड़े , 8 वीं बटालियन की कमांडेंट एवं प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक ( IPS ) निवेदिता गुप्ता , जिला जेल अधीक्षक प्रतीक जैन और अन्य उच्च अधिकारियों के अलावा देश की सीमा पर कार्यरत लगभग 26 लाख सैनिक जवानों को रक्षा सूत्र प्रेषित किया ।
श्री योग वेदांत सेवा समिति ने इसके लिए देश भर में कार्यरत 2500 समितियों की भी सेवाएं ली । देश भर की जेले जहां बंदी निवासरत है , स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अलग – अलग सैनिक रेजिमेंट के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामनाएं की । साध्वी बहनों ने सनातन संस्कृति की परंपरा वैदिक रक्षा बंधन से संपूर्ण देशवासियों को अवगत कराया । जिससे आम जनमानस लाभ लेकर सुखी , स्वस्थ और सम्मानित जीवन व्यापन करे । बहुत से जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों को ऋषि प्रसाद साहित्य भी भेंट किया ।उधर सन्त श्री आशाराम जी गुरुकुल में देश के 24 राज्यों के अध्ययन रत विद्यार्थी यो ने भी बड़ी श्रद्धा भाव से आपस मे रक्षा सूत्र बांधकर पर्व मनाया । इस प्रकार देश के 1300 जेल में निवासरत 6 लाख बंदी , 26 लाख सैनिक और हजारों जनप्रतिनिधियों , उच्च अधिकारियों के लाभांवित होने की खबर है । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , सुभाष इंगले , अशोक कराडे , रामराव लोखंडे , नारायण ताम्रकार , अशोक मोरे ,बबलू माहोरे , भूपेश पहाड़े , महिला समिति लिंगा से प्रीति सोंनारे , रुपाली इंगले ,ज्योति कराडे , विमल शेरके , मीरा गोधवानी , दीपा डोडानी, , सुधा ताम्रकार , आदि ने अपनी – अपनी सेवाएं दी ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।