पटवारियों के कार्य प्रणाली की मॉनिटरिंग करें एसडीएम,अपर कलेक्‍टर मिशा सिंह

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :अपर कलेक्‍टर मिशा सिंह की अध्‍यक्षता में आज राजस्‍व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी राजस्‍व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नामांकन, सीमांकन, बंटवारा, फार्मर रजिस्‍ट्री आदि राजस्‍व प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें।

दिए ये निर्देश 

बैठक में आरसीएमएस व सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण करने के भी निर्देश दिये गए। उन्‍होंने सभी एसडीएम से कहा कि पटवारियों के कार्य प्रणाली की मॉनिटरिंग करें। सभी पटवारी अपने मुख्‍यालय में रहकर कार्य करें। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि जो काम नहीं कर रहे हैं उनका इंक्रीमेंट रोके और जो लंबे समय से अपने कर्त्‍तव्‍यों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर भी आवश्‍यक कार्यवाही करें। इसके अलावा जर्जर भवनों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कहीं भी राजस्‍थान जैसी घटना घटित न हो, अत: जर्जर भवनों से तत्‍काल दूसरे भवनों में विद्यार्थियों को शिफ्ट किया जाये।

जर्जर भवनों की लें जानकारी

तहसीलदार कोटवारों के माध्‍यम से भी जर्जर भवनों की जानकारी लें। बैठक में कहा गया कि सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों का संतोषजनक रूप से निराकरण करना पहली प्राथमिकता है, अत: इस दिशा में सक्रियता से कार्य करें। अपर कलेक्‍टर सुश्री सिंह ने कहा कि खाद में मिलावट व दूध तथा दूध से बने उत्‍पादों में मिलावट की जांच करें, गड़बड़ी पाये जाने पर दुकान सील करें। गरूड़दल इस दिशा में सक्रियता से कार्य करें। इस दौरान तहसील स्‍तर पर डिजिटलाइजेशन का कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें