किसानों की समस्यायों के निराकरण के लिए तहसील कार्यालय में हुई बैठक 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :किसानों की समस्यायों के निराकरण को  लेकर तहसील कार्यालय के सभागार में गुरुवार के दिन बैठक हुई ,बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र अहाके तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम सहित मण्डी सचिव सविता धुव्रे सहित अन्य अधिकारी एंव भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश पटेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

*विधुत आपुर्ती का मामला रहा मुख्य*

वार्ता में उपस्थिति लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामों से आए किसानों की मुख्य समस्या विद्युत आपूर्ति की रही। ट्रांसफार्मर बार-बार की ट्रिपिंग एवं सड़ी गली केबलों से की जा रही विद्युत आपूर्ति के कारण होने वाली फाल्ट, 5 से 10 फीट ऊपर झूलती विद्युत केबल को लेकर किसानों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। विद्युत वितरण कंपनी आउटसोर्स कर्मचारी की दम पर मेंटेनेंस के नाम पर कटौती तो करती है लेकिन लाइनों का मेंटेनेंस नहीं करने का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है।

*अन्य मांगों का सोपा ज्ञापन*

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) जबलपुर के तत्वाधान में किसानों ने समस्यायों के निराकरण की मांग का ज्ञापन भी सोपा ज्ञापन में मुख्य रुप से मूंग की खरीदी में स्लॉट बुकिंग की समस्या , विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसफॉर्मर की समस्या, नहरों के रखरखाव की समस्या एंव लगातार हो रही बर्षा के कारण गांव में जल भराव की स्थिति से निपटने तथा मंडी खरीदी में किसानों के साथ हो रहे पक्षपात पूर्ण रवैये को लेकर एवं किसानों की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की।

*ये रहे उपस्थित*

भारतीप किसानन युनियन जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश पटेल चंद्रजीत पटेल वीरेंद्र पटेल आशीष पटेल सतीश पटेल भारत पटेल ओम प्रकाश पटेल रवि तिवारी बृजेंद्र पटेल नारायण रामकुमार गोकुल पटेल मनीष पटेल सुभाष पटेल सहित अनेक किसान उपस्थित रहे

 


इस ख़बर को शेयर करें