अखंड सौभाग्य की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ व्रत
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद; तहसील स्लीमनाबाद क्षेत्र मे रविवार को करवा चौथ का व्रत आस्था व उल्लास पूर्वक मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए करवाचौथ का व्रत किया। सुहाग की सलामती के लिए दुल्हन के रूप में सजी-संवरी महिलाएं खुद किसी चांद से कम नजर नहीं आ रही थी। पति का आशीर्वाद पाने की ललक व दिन भर पति की लंबी आयु की कामना ही इन पत्नियों के दिन भर निर्जल व निराहार रहने में मददगार रही। शाम ढलते ही घरों में करवाचौथ पूजन की तैयारियां शुरू हुई। करवा माता की पूजा कर महिलाओं ने चंद्रमा का बिंब छलनी से देखा और उसे प्रणाम करते हुए अघ्र्य दिया और पति से जलग्रहण करने के बाद व्रत का पारण किया!
नवविवाहितो मैं था उत्साह-
करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं की शाम ढलते ही बेसब्री बढ़ गई। यह बेसब्री दो तरह की थी। एक पति परमेश्वर की प्रतीक्षा की तो दूसरा चांद को देखने की। नवविवाहिताओं में तो इस व्रत का खासा उत्साह था। शादी के बाद पहली बार व्रत रख रहीं नवविवाहिताओंं को पहला करवाचौथ किसी त्योहार से कम नहीं लग रहा था।करवाचौथ के मौके पर पतियों ने उपहारों की खरीदारी की और रात को पूजा के बाद उन्हें वे उपहार दिए। पतियों ने अपना सारा काम दरकिनार कर अपनी पत्नियों के न केवल मनोरंजन का ध्यान रखा, बल्कि पूजा में भी सहभागिता निभाई।सोलह श्रंगार मे सजी महिलाओ ने सोशल मीडिया मे भी फोटो शेयर की!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।