
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बनेगा अग्रणी राज्य – उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
सुग्रीव यादव कटनी – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में देश का बेहतर और अग्रणी राज्य बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि टी बी रोग लाइलाज नहीं है, उपचार से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है। श्री शुक्ल ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कुछ करने की भावना से समाज को आगे आने का आव्हान किया।उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने यह बात गुरुवार को कटनी जिला चिकित्सालय में टी बी रोग उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं व नि-क्षय मित्रों और टी बी रोग से मुक्त होकर स्वस्थ हुए टीबी चैंपियनों को सम्मानित करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस अवसर पर विधायक बड़वारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, रेडक्रास सोसाइटी के कोषाध्यक्ष श्री शशांक श्रीवास्तव, रामरतन पायल एवं श्री पीताम्बर टोपनानी मौजूद रहे।उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का अभियान चलाने का आव्हान किया है। श्री शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश के 23 जिलों में 100 दिवसीय टी बी मुक्त अभियान चल रहा है।इन सभी जिलों के 72 लाख टी बी रोगियों में से अब तक 20 लाख मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें 7 दिसंबर 2024 से शुरू 100 दिवसीय टी बी मुक्त नि-क्षय अभियान के तहत अब तक प्रदेश में 4 हजार 796 और कटनी जिले में 205 टी बी मरीजों की पहचान की गई है। 100 दिवसीय यह अभियान 24 मार्च तक चलेगा।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के लिए भवन और स्टाफ दोनों सरकार उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि सी एच सी केन्द्रों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व ग्रुप डी को मिला कर सरकार 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती करने जा रही है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 100 दिवसीय टी बी मुक्त नि-क्षय अभियान के तहत मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग, उपचार और नि-क्षय मित्र बनाने का कार्य जारी है। उन्होंने टी बी उन्मूलन में सामाजिक सहभागिता का आव्हान करते हुए कहा कि टी बी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार उपलब्ध करना एक पुनीत और पुण्य का कार्य है।
इस मौके पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने अपने संबोधन में सौ दिवसीय टी बी मुक्त नि-क्षय अभियान के तहत जिले जारी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हाल ही में प्रोत्साहन स्वरूप जिले की टी बी मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मानित भी किया गया है। समारोह को भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी ने भी संबोधित किया।इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री ने टी बी मरीजों की स्क्रीनिंग हेतु निःशुल्क एक्स रे सुविधा और अन्य प्रकार की जांच सुविधा मुहैया कराने वाले निजी क्षेत्र के अस्पताल संचालकों,टी बी मरीजों को पोषण किट प्रदान करने में सहयोग देने वाले 9 नि-क्षय मित्रों और टी बी की बीमारी को हरा कर स्वस्थ होने वाले 5 टीबी चैंपियनों, सहित 15 मरीजों को पोषण आहार किट प्रदान करने वालों को प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.अठ्या सिविल सर्जन डॉ.यशवंत वर्मा, आर.एम.ओ. डॉ.मनीष मिश्रा और ,जिला क्षय अधिकारी डॉ.दीवान सहित स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर्स मौजूद रहे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।