श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर साकार हो उठा मधुवन

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला जबलपुर । श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में विवेकानंद वार्ड स्थित मधुवन कॉलोनी, लहरी बाबा आश्रम के निकट चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन वृंदावन श्री धाम से पधारे हरिहर मुदगलजी महाराज ने व्यास पीठ की पूजन अर्चन पश्चात कृष्ण जन्म उत्सव की कथा प्रस्तुत करते हुए कहा जब जब भी इस देव धरा पर आसुरी शक्तियों का आतंक बढा है तब तब भगवान नारायण ने अवतार लिया है और आसुरी एवं अधार्मिक वक्तियों का नाश करके पुनः धर्म की स्थापना की है। महाराज श्री ने कृष्ण जन्म‌ से ल़ेकर पूतना वध बकासुर वध, सुदामा से मैत्री वृन्दावन में रासलीला आदि के वृतांतों को सुनाया। श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के के सुमधुर भजन पर श्रोतागण खुशी से झूम उठे कथा प्रारंभ के पूर्व श्रीमती मंजूलता श्रीवास्तव ,तुलसा उसरेटे रामआसरे दाहिया ने व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया। पंडित संजय शास्त्री के मंत्रोच्चारण से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। बांके बिहारी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता देवी ने बताया कि श्री बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा 108 श्रीमद् भागवत कथा के संकल्प के तहत यह 14 वीं कथा मधुवन कॉलोनी लहरी बाबा आश्रम के पास ऊखरी रोड मधुवन पार्क में आयोजित की जा रही है इस दौरान रजनीत सिंह चौहान, डॉ अरुण मिश्रा, दीपांशु शुक्ला,अजय सिंह , अतुल रैकवार, रामकिशन शर्मा यश राजपूत, आशीष सिंह ठाकुर, जयप्रकाश जयसवाल, अज्जू दाहिया,सुनील पटैल धीरेन्द्र उपाध्याय, अमित श्रीवास,पार्षद सोनिया रंजीत सिंह, माधुरी ठाकुर, रानी यादव, शिवांगी साहू, मधु, दीपा दाहिया, रानू रैकवार, सुषमा पटेल, प्रीति वाजपेई की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें