कलेक्ट्रेट कक्ष के कम्प्यूटर आपरेटर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
जबलपुर/ बालाघाट : कलेक्ट्रेट कक्ष के डाटा कम्प्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।आपरेटर द्वारा नई आधार आई ङी बनाने की एवज में घूस मांगी जा रही थी।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक मिहिर चंद्र सुलकिया ग्राम महकेपार तहसील तिरोड़ी जिला बालाघाट ने लोकायुक्त में शिकायत दी थी की आवेदक की पत्नी कटंगी जिला बालाघाट में लोक सेवा केंद्र का संचालन करती थी जिसकी आधार आईडी बंद होने से नवीन आधार आईडी बनाने हेतु लोक सेवा प्रबंधक कार्यालय बालाघाट में आवेदन किया था नवीन आधार आईडी बनाने के एवज सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेंद्र कुमार मस्करे कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट द्वारा ₹10000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी,जिसको कंप्युटर कक्ष कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में 24 अप्रैल के दिन रंगे हाथ पकड़ कर आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।
ट्रेप दल
वहीँ ट्रेप दल में दल प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव, निरीक्षक शशि मस्कुले, निरीक्षक नरेश बेहरा एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था.