जबलपुर में 25 राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिश,2 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के दिये निर्देश
जबलपुर :कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने विभागीय गतिविधियों में उदासीनता बरतने पर 25 नायब तहसीलदार/तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री सक्सेना ने फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही करने एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित राजस्व वसूली, सीमांकन, नामांतरण एवं बटवारा में लक्ष्य की पूर्ति न किये जाने पर यह नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि लगातार समीक्षा के दौरान निर्देश दिये जाने के बावजूद भी लक्ष्य के मुताबिक राजस्व वसूली एवं फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही निर्देशानुसार न किया जाना उदासीनता का द्योतक हैं एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन है जो कि मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल है। उन्होंने इस कृत्य के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत आगामी दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे जाने के निर्देश दिये। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे अपना जवाब नोटिस प्राप्ति के दो दिवस के भीतर लक्ष्यों के विरूद्ध उपलब्धियों सहित समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। जवाब समयावधि में प्राप्त न होने की दशा में एकपक्षीय कार्यवाही की जाकर प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित किया जावेगा।
इन राजस्व अधिकारियों को जारी किए नोटिस
वहीं कलेक्टर ने जिन राजस्व अधिकारियों नोटिस दिया, उसमें नायब तहसीलदार मझौली श्रीमती सुनीता मिश्रा, नायब तहसीलदार कटंगी-1 श्री राजेश कैशिक, नायब तहसीलदार आधारताल श्री आदित्य जंघेला, नायब तहसीलदार पनागर श्री प्रजीत बंसोड, प्रभारी नायब तहसीलदार कुंडम श्री गोरेलाल मरावी, नायब तहसीलदार आधारताल श्री रत्नेश ठवरे, प्रभारी तहसीलदार कुंडम श्री दीपक पटेल, अतिरिक्त तहसीलदार बरगी श्रीमती पूर्णिमा खण्डायत, प्रभारी नायब तहसीलदार शहपुरा श्री कल्याण सिंह क्षत्री, अतिरिक्त तसीलदार केंट श्री जय सिंह धुर्वे, नायब तहसीलदार बरेला श्री आदर्श जैन, नायब तहसीलदार पाटन-2 श्री सरफराज अली, प्रभारी तहसीलदार रांझी श्री अनिल सिंह, प्रभारी तहसीलदार शहपुरा श्री रविन्द्र पटेल, नायब तहसीलदार कटंगी-2 सुश्री निधि शर्मा, प्रभारी तहसीलदार सिहोरा श्री शशांक दुबे, प्रभारी नायब तहसीलदार सिहोरा श्री जयभान शाह उइके, नायब तहसीलदार शहपुरा श्रीमती सृष्टि शाह इनवाती, प्रभारी तहसीलदार रांझी श्री राजीव मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार गोरखपुर श्री भरत सोनी, तहसीलदार पाटन श्री दिलीप हनवत, तहसीलदार मझौली श्री वीर बहादु सिंह, तहसीलदार आधारताल सुश्री जानकी उइके, तहसीलदार जबलपुर ग्रामीण श्रीमती नीलिमा राजलवाल शामिल है।