पनागर के खरीदी केंद्रों में 41 किलो 200 की तौल,पल्लेदारी भी किसानों के पल्ले,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीदी में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इस बार जबलपुर कलेक्टर के कड़े नियम के चलते किसान तो उड़ाकर साफ सुधरी धान लेकर ही खरीदी केंद्रों में पहुँच रहा है लेकिन किसानों से पर किवंटल एक से सवा किलो धान की ज्यादा तौल के साथ पल्लेदारी भी किसानों के पल्ले से ही लग रही है, तो वहीँ चर्चा तो यह भी है की तौल के बाद कट्टा काटते समय किसानों से कमीशन लिया जा रहा है।

ये है मामला

प्रशासन ने तो खरीदी केंद्रों की निगरानी के लिए दलों को गठित कर दिए ,लेकिन उसके बाद भी किसानों से पर कट्टी 41 किलो 200 ग्राम की तौल के साथ पल्लेदारी किसानों के पल्ले से ही लग रही है, नाम न बताने की शर्त पर किसानों ने बताया की तौल के बाद पहले कट्टा काटने के नाम पर 30 से 40 रुपये तक कमीशन या इसके बदले धान लिए जाने की चर्चा है,किसानों की मानें तो ये सब प्रक्रिया हो जाने के बाद ही कम्प्यूटर में धान की उपज चढ़ाई जाती है,वहीं इस सबंध में जब हमारे द्वारा एसडीएम पनागर  अभिषेख सिंह से फोन  पर सम्पर्क करना चाहा लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।


इस ख़बर को शेयर करें