पुस्‍तक मेला के संदर्भ में कलेक्टर ने प्रकाशकों की ली बैठक,दिए ये निर्देश 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,कलेक्‍टर  दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में विगत दिवस कलेक्‍टर सभागार में पुस्‍तक प्रकाशकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कहा गया कि 25 मार्च से 5 अप्रैल तक शहीद स्‍मारक प्रांगण में विद्यार्थियों के लिए सुलभ रूप से शैक्षणिक सामग्री उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से पुस्‍तक मेला आयोजित किया जा रहा है।

डिस्‍काउंट सीधा अभिभावकों को मिले

जिले में लगभग 4 लाख से ज्‍यादा बच्‍चे ऐसे हैं जो शैक्षणिक सामग्री का क्रय करते हैं और एक विद्यार्थी अपने शैक्षणिक सामग्री के लिए लगभग 5 हजार रूपये खर्च करते हैं। इस हिसाब से यह पुस्‍तक मेला में करोड़ों का व्‍यापार हो सकता है। उन्‍होंने प्रकाशकों से कहा कि किताब व शैक्षणिक सामग्रियों में जो डिस्‍काउंट देते हैं वह सीधा अभिभावकों को मिले। इसमें कीमतों को लेकर पारदर्शिता रखें। प्रकाशक अपने-अपने शैक्षणिक सामग्री व किताबों का प्रचार-प्रसार व प्रदर्शन करें ताकि अगले शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थी व अभिभावकों को शैक्षणिक सामग्री खरीदनें में सुगमता हो। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में जनरल बुक फेयर पर भी विचार किया जा सकता है। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने प्रकाशकों के एसोसिएशन से जिला शिक्षा अधिकारी का परिचय कराते हुए प्रकाशकों से पुस्‍तक मेला को भव्‍य व आकर्षक बनाने का सुझाव भी लिया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि पुस्‍तक मेला में पुस्‍तक व शैक्षणिक सामग्री विक्रेताओं के लिए आवश्‍यक सुविधा सुनिश्चित करायें। उन्‍होंने कहा कि पुस्‍तक मेला से बच्‍चों को सस्‍ती व किफायती दर पर गुणवत्‍तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री उपलब्‍ध हो सकेगी। इस व्‍यवस्‍था में सामग्रियों के विक्रय पर पारदर्शिता होगी और शैक्षणिक सामग्री विक्रेताओं के एकाधिकार पर अंकुश भी लगेगा। उन्‍होंने पिछले वर्ष के पुस्‍तक मेला की सफलता का जिक्र भी किया। उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थियों को एक ही जगह पर विभिन्‍न प्रकाशक व विक्रेताओं द्वारा प्रतिस्‍पर्धी दर या किफायती दर में गुणवत्‍तापूर्ण सामग्री मिल सकेगी। बैठक के दौरान अपर कलेक्‍टर सुश्री मिशा सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्‍याम सोनी, जिला उद्योग केन्‍द्र के महाप्रबंधक श्री विनीत रजक सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


इस ख़बर को शेयर करें