पीएम श्री स्कूल बाकल मै विधायक ने विद्यार्थियों को वितरण की साईकिल
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत पीएम श्री स्कूल बाकल मै मुख्यमंत्री साईकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9वी मै अध्ययनरत विद्यार्थियों को सत्र 2025-26 की साईकिलो का वितरण किया गया!
साईकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रणय पांडेय रहे!विधायक के द्वारा पीएम श्री स्कूल बाकल के कक्षा 9 वी के 85 विद्यार्थियों को साईकिल वितरण की!साईकिल पाते ही विद्यार्थियों के चेहरों मैं मुस्कान आ गई!विद्यार्थियों को पढ़ाई करने स्कूल आने मैं सहूलियत होगी!इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें, जिससे उज्ववल भविष्य की ओर बढ़े ओर अपने माता -पिता के साथ शिक्षक व गाँव का नाम रोशन करें!सरकार द्वारा विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है!
इस दौरान थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह, प्राचार्य गोपाल प्रसाद यादव, भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल,सरपंच मनोज पटेल,सचिव बेडी लाल चौधरी,रोजगार सहायक दीपक दुबे,कमलेश सेन,जीतेश दुबे,दिलीप पटेल सहित स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही!