मझौली में जंगल मे पेड़ से लटका मिला युवक का शव,बरगी में बृद्ध ने लगाई फाँसी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मझौली के जंगल मे एक युवक का शव पेड़ से लटके मिलने से गांव में सनसनी फैल गई,तो वहीं बरगी थाना के देवरी में घर पर ही एक बृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

पहला मामला 

पहला मामला थाना मझौली का है पुलिस से प्राप्त जानकारी  दिनंाक 26-7-25 को भूरेलाल मेहरा उम्र 62 वषर् निवासी ग्राम खबरा ने सूचना दी कि धनाडी का कोटवार है आज गांव के कुछ लोग उसके घर आकर बताये के कुलरहा जंगल तरफ से दुगर्ंध आ रही है तो गांव के लोगों को साथ लेकर सुबह लगभग 9 बजे कुलरहा जंगल में जाकर देखा एक व्यक्ति महुआ के पेड़ में फंदे पर लटका था फिर थोड़ा पास जाकर देखे मृतक धनाड़ी गांव का गनेश गौंड ठाकुर पिता बलदेव सिंह उम्र 35 वषर् का है। सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जंाच मंे लिया गया।

बृद्ध ने लगाई फाँसी 

वहीँ दूसरा मामला बरगी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरगी में  दिनंाक 26-7-25 को ग्राम देवरी में एक व्यक्ति द्वारा फासी लगा लेने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को प्रवीण कुडोपा उम्र 19 वषर् निवासी ग्राम देवरी खापा ने बताया कि वह मजदूरी करता है उसके पिता दशरथ प्रसाद कुडोपा ड्रायवरी करते थे लगभग 8-10 दिन से घर में रह रहे थे आज सुबह लगभग 11 बजे घर के अंदर बनी कुठलिया में सांठ की रस्सी से छप्पर में लगी म्यारी में बंाधकर फांसी लगा लिये हैं जिससे पिताजी  दशरथ प्रसाद कुडोपा उम्र लगभग 48 वषर् की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें