स्टेशन में अवैध वसूली, गुंडागर्दी,डीसीएम को सौंपा ज्ञापन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जय महाकाल संघ ने रेलवे जीएम के नाम जबलपुर स्टेशन में अवैध वसूली, गुंडागर्दी के विरुद्ध डीसीएम को  ज्ञापन सौपते हुए कार्यवाही की मांग की है।

यह है मामला 

जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी जी के दिशा निर्देश पर रेलवे स्टेशन से संबंधित अनियमितताओं को लेकर रविंदर पाल चढ्ढा संभाग अध्यक्ष चिकित्सा महासंघ द्वारा एक ज्ञापन रेलवे जीएम के नाम सीनियर डीसीएम को सौंपा गया जिसमें इन बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण करने की मांग की है।

क्या है मांग ?,

(1) जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की भारी समस्या है यात्रियों को स्टेशन में पीने के ठंडे पानी (शुद्ध पेय जल) की व्यवस्था करवाई जाए।
2) अधिकतर देखने में आता है कि ट्रेन आने के मात्र कुछ समय पहले ही प्लेटफार्म बदल दिया जाता है जिससे इतनी जल्दी में बदले हुए प्लेटफार्म में जाने में देरी के चलते बहुत से यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है और वो अपने महत्वपूर्ण कार्य से वंचित रह जाते हैं तो इस पर विचार कर निराकरण किया जाए और डिस्प्ले बोर्ड पर 15 मिनट पहले ही उसकी जानकारी दी जाए।।
3) जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1 पर साइकिल स्टैंड कर्मचारियों द्वारा यात्रियों तथा उनके परिवारजनों से अभद्र व्यवहार,अवैध वसूली तथा गुंडागर्दी की जाती है जिससे वे यात्री और परिजन अपने आप को अपमानित महसूस करते हैं। ऐसे दोषियों पर तत्काल रोक लगाई जाए जो सुविधा के नाम पर दुरुपयोग बंद किया जाए।

आश्वासन

सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इन बिंदुओं पर कार्रवाई करेंगे ,संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि रेलवे यदि इन बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो संगठन आंदोलन प्रदर्शन करने बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में रविंदर पाल चढ्ढा, हिमांशु त्रिपाठी,सुमित यादव, मृगांक शुक्ला, आशीष चोपड़ा इत्यादि उपस्थित थे।


इस ख़बर को शेयर करें