कैसे हो धान की कटाई का कार्य पूर्ण, न ही मिल रहे हार्वेस्टर न ही मजदूर,
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – रबी सीजन कृषि कार्य युद्धस्तर पर चालू हो गया है!किसान जुताई व बोवनी कार्य मे लगे हुए है!लेकिन खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की कटाई कार्य अभी होना शेष है!जिसका कारण किसानों को धान की कटाई के लिए न ही हार्वेस्टर मिल रहे न ही मजदूर!
जिस कारण किसानों के सामने बड़ी समस्या उपज रही है!
धान की कटाई न होने से रबी सीजन की प्रमुख फसल गेंहू बोवनी कार्य प्रभावित होने का चिंता सताने लगी है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
हार्वेस्टर संचालक किसानों से कर रहे अतिरिक्त वसूली –
ग्राम कौड़िया निवासी कृषक पवन यादव, अनुग्रह यादव, सीताराम हल्दकार, दीपेश कुशवाहा ने बताया कि गाँव मे शुरुआत के समय बड़ी संख्या मे हार्वेस्टर आये थे तब प्रति एकड 1500 रूपये मे धान कटाई हो जाती थी!
लेकिन अब 80 फीसदी हार्वेस्टर धान कटाई के लिए छत्तीसगढ़ जा चुके है!जिस कारण जो हार्वेस्टर बचें है उनके संचालको के द्वारा किसानों से अतिरिक्त राशि वसूल रहे है!
प्रति एकड़ धान कटाई 1800 से 2300 रूपये तक वसूल रहे है!जिस कारण किसानों को अधिक राशि खर्च करनी पड़ रही है!साथ ही कम संख्या मे बचें हार्वेस्टरों के कारण धान कटाई कार्य मे लेटलतीफ़ी हो रही है!वही दूसरी ओर पहले के समय हार्वेस्टर नहीं चलते थे तो मजदूरो के द्वारा कटाई कार्य हो जाता था!लेकिन वर्तमान मे धान कटाई के लिए हार्वेस्टर आ जाने के कारण मजदूर वर्ग कटाई कार्य नहीं करता है!
हाल ही जब हार्वेस्टर की कमी बनी हुई है तो मजदूरों से भी कटाई के लिए संपर्क किया जा रहा है, लेकिन कटाई के लिए मजदूर वर्ग नहीं मिल रहा!
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
गेंहू बोवनी हो सकती है प्रभावित –
किसानों का कहना है कि धान कटाई कार्य पिछड़ने का प्रमुख कारण हार्वेस्टर व मजदूर न मिलना है!जिस कारण गेंहू बोवनी कार्य पिछड़ जायेगा! क्योंकि गेंहू की बोवनी नवंबर माह समाप्ति तक हो जानी चाहिए!लेकिन अभी जब धान कटाई कार्य ही पूर्ण नहीं हुआ तो कब कटाई होगी फिर कब गेंहू बोवनी के लिए खेतों को तैयार किया जायेगा!क्योंकि गेंहू बोवनी के लिए खेत तैयार करने 8 से 10 दिन लग जाते है!
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।