जबलपुर में 7 किलो गांजा सहित गांजा तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर:क्राईम ब्रांच और सिविल लाईन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 7 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग डेढ़ लाख रूपये का जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थाे /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक उदय भान बाग़री के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा 7 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग डेढ़ लाख रुपए के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखर से सूचना प्राप्त हुई की रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 6 के बाहर मेट्रो बस स्टाप पर एक युवक लाल जैकेट काला जींस पेंट पहने हुये किसी को अवैध मादक पदार्थ गाजा देने वाला है यदि तुरंत दबिश दी जाये तो सफलता मिल सकती है, सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राइम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई प्लेट फार्म नम्बर 6 के बाहर मेट्रो बस स्टाप पर मुखबिर के बताये हुलिये का युवक दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर नितेश उर्फ चंगू कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी कुदवारी गोहलपुर बताया, तलाशी लेने पर पर पिट्ठू बैग में पेकेटों मे गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 7 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 40 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी नितेश उर्फ चंगू कुशवाहा के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कार्यवाही करते हुए उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी सिविल लाइन नेहरू सिंह खंडाते सहायक उप निरीक्षक मोह. इमरान खान, प्रधान आरक्षक सदन आरक्षक सुनील पारधी, रामप्रवेश, बिनोद, दिलीप, जयप्रकाश तिवारी तथा थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, धनंजय सिंह, मोहन कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक त्रिलोक पारधी, राजेश मिश्रा, की सराहनीय भूमिका रही।