मझोली की ग्राम पंचायत मड़ई में हुआ ग्राम सभा का आयोजन 

इस ख़बर को शेयर करें

सिहोरा :मझोली जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मड़ई में आदी कर्मयोगी अभियान के तहत आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान आज मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी  टी बी सिंह जनपद पंचायत मझोली से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यालय ग्राम पंचायत मड़ई जनपद पंचायत मझोली में आदि कर्मयोगी ग्राम मड़ई में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।

ये रहे उपस्थित 

वहीं इस दौरान  ग्राम पंचायत मड़ई की सरपंच, श्रीमति दमयंती लोधी उपसरपंच, वेद कुमार हल्दकार पंच, सचिव  चंद्रकला विश्वकर्मा (ग्राम नोडल अधिकारी), GRS, नरेंद्र पटैल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता रजक,नीलम महोबिया,शशी बाई गोंड़, ANM, श्रीमति कल्पना कोरी कृषि विभाग, राम लखन मिश्रा पशु पालन विभाग, डॉ ,P Lचौधरी
राजस्व विभाग से शिक्षा विभाग, सतीश मिश्रा पंचायत विभाग़,वन विभाग, साथी सहयोगी, विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में भाग लिया,

बताई गईं ये जानकारी 

वहीँ आदि कर्मयोगी अभियान के ब्लाक मास्टर ट्रेंनर राजेन्द्र कुमार कापसे द्वारा शासन से प्राप्त निर्देशों को सुचारु रूप से समझाया गया एवं शासन द्वारा दी गई समयसीमा को ध्यान में रखते हुए, अभियान के समस्त कार्यों का सफलता पूर्वक सम्पादन करते हुए प्रपत्र में सभी विभागों की जानकारी संकलित कराई गई ,ग्राम सभाओ के आयोजन ग्राम में ट्रॉजिट वॉक करते हुए ग्राम की पंच वर्षीय कार्ययोजना बनाई गई , ग्राम का नज़री नक्शा बनाया गया , आदि सेवा केन्द्र स्थापित किया गया , सम्पूर्ण कार्ययोजना को ग्राम सभा में पढ़कर सुनाया गया एवं अनुमोदित कराते हुए आदि प्रसारण पोर्टल में फीड किये जाने के निर्देश दिए गए . आज के इस ग्राम स्तरीय कलस्तर कार्यशाला में आदि कर्मयोगी शुभम साहू सब इंजीनियर पीएचई राजेन्द्र कापसे पीसीओ जनपद पंचायत मझोली, सरपंच मड़ई, श्री मति दमयंती लोधी सेक्टर नोडल अधिकारी भाव्या सोनी एडियो आदि उपस्थित रहें ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें