हिंदू नव वर्ष का गायत्री परिवार ने किया स्वागत




दीपांशु शुक्ला जबलपुर : भारतीय संस्कृति के महान पर्व चैत्र नवरात्रि एवं मां दुर्गा की आराधना उपासना के महापर्व पर गायत्री परिवार के तत्वाधान में पुष्पक नगर अधारताल स्थित शिव मंदिर में पूजन हवन एवं रुद्राभिषेक कर नव वर्ष का स्वागत उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में डॉक्टर सुषमा गर्ग ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्ता मृदुला शर्मा ने गायत्री महायज्ञ विधिवत संपन्न कराया । इस अवसर पर उपस्थित अनुपम विद्यालय की प्राचार्या वैशाली महाजन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू नूतन वर्ष हमारे लिए केवल नया वर्ष ही नहीं है बल्कि यह वर्ष अपने साथ युग परिवर्तन का एक नया युग अर्थात धर्म युग की स्थापना लेकर आ रहा है नए वर्ष में हम धर्म युग में प्रवेश कर रहे हैं ऐसा समय महाभारत युद्ध के समय था जहां भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता ज्ञान देकर धर्म की रक्षा के लिए तैयार किया था। बच्चों ने नव वर्ष के आगमन पर स्वागत गीतों पर नृत्य करते हुए जनमानस का मन मोहा । गायत्री परिवार द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम के लिए पोल खोल चैनल के संपादक पवन यादव, संवाददाता दीपांशु शुक्ला ने नए वर्ष में सभी के सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्यता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । इस भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल अग्रवाल डॉक्टर सुषमा गर्ग, वैशाली महाजन, मृदुला शर्मा, सविता वैद्य,की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।















































