गायत्री परिवार ने किया श्री रामवन लम्हेटा में 501 वृक्षों का वृक्षारोपण
दीपांशु शुक्ला जबलपुर। गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में विगत दिवस श्री राम वन घुघरा घाट में 501 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में वेद माता गायत्री का पूजन अर्चन कर गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार के रमेश पटैल, पुष्पेंद्र कोष्टा द्वारा सम्पन्न कराया गया जिसमें सैकड़ो परिजनों ने हिस्सा लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया तत्पश्चात वाइस आफ प्रज्ञा की गायिका श्रीमती दीप्ति मिश्रा ने वृक्षारोपण पर भाव भरे गीत प्रस्तुत कर जनमानस का मन मोहा तथा मनमोहक प्रज्ञा गीतों से सारा वातावरण धर्ममय में हो गया। हमारे संवाददाता दीपांशु शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की गायत्री परिजनों ने 501 फलदार एवं छायादार पौधों में आम, जामुन,मीठी नीम, बेलपत्र, पीपल, बरगद,,अशोक आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन प्रेम शंकर तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित और संतुलित रखना है यह शुद्ध हवा और आक्सीजन प्रदान करता है जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करता है वर्तमान समय में पेड़ों का रोपण और संरक्षण अत्यंत आवश्यक है उन्होंने बताया कि पेड़ों के संरक्षण से पर्यावरण वन्य जीव और मानव जीवन को अनेकों लाभ प्राप्त होते हैं। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम में गायत्री परिवार के व्यवस्थापक प्रमोद राय, नारायण दुबे, प्रेम शंकर तिवारी, नरेश तिवारी, एस.पी. तिवारी अरविंद श्रीवास्तव, संजय खत्री , कमल राय, सीताराम रजक, प्रमेन्द्र जाट, मनोज नामदेव, कृष्णा पटेल, अर्चना विश्वकर्मा, गायत्री मिनोटे,सरोज विश्वकर्मा, कादम्बिनी यादव, योगिता नामदेव, मेघा मिनोटे, कविता तिवारी, वंदना राजपूत, दीप्ति मिश्रा, मधु नामदेव, कल्पना विश्वकर्मा, नंदिनी विश्वकर्मा,मृदुला शर्मा के साथ ही भारी संख्या में गायत्री परिजनो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर *इंडिया पोल खोल चैनल के संपादक पवन यादव ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजकों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की ।