भागवत श्रवण से ही पापों से मुक्ति संभव ,प्रपन्नाचार्यजी महाराज

इस ख़बर को शेयर करें

दिपांशु शुक्ला जबलपुर । श्री सदगुरुदेव सेवा समिति पुलिस कॉलोनी गढ़ा के तत्वावधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा को वृन्दावन धाम से पधारे स्वामी राम प्रपन्नाचार्यजी महाराज ने व्यास पीठ की पूजन अर्चन पश्चात आगे बढ़ाते हुए कहा भागवत कल्पतरु है। भागवत में समस्त समस्याओं का समाधान है। लौकिक, भौतिक, मानसिक, शारीरिक कैसी भी समस्या हो भागवत श्रवण से समाप्त हो जाती है तथा उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मानव जीवन में संत और सत्संग उन्हीं प्राणियों को मिलता है जिन पर परमात्मा की असीम कृपा होती है । कथा प्रारंभ के पूर्व व्यास पीठ का पूजन अर्चन जवाहर शाह, मनीष दुबे ने किया।आयोजन समिति के राजेश पटेल ने बताया की कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 तक चल रही है।हवन एवं भंडारा 29 जनवरी को होगा। इस अवसर पर डॉक्टर अरुण मिश्रा ने महाराज श्री का श्रीफल एवं शाल से स्वागत किया कथा में डा० अजय फौजदार एडवोकेट अमोल सिंह राजपूत, एडवोकेट राजकुमार अवस्थी राजेश पटेल दीपांशु शुक्ला,भानु प्रताप सिंह गोविंद मेहरा,विनीत टहनगुरिया,के. एल. मेहरा, पी.सी.मेहरा एडवोकेट राजकुमार अवस्थी के साथ ही महिला मंडल की सुषमा बसेडिया रजनी पटैल, रामवती चौबे लक्ष्मी लोधी, प्रमिला राजपूत किरण मेहरा संध्या अवस्थी,वंदना फौजदार उपस्थित थे।


इस ख़बर को शेयर करें