निः शुल्क शव वाहन सेवा:जिले को राज्य शासन से मिले दो शव वाहन
जबलपुर, शासकीय अस्पतालों में उपचार के दौरान निधन होने पर मृत व्यक्ति की पार्थिव देह को घर तक पहुँचाने के लिये शासन द्वारा शुरू की गई निःशुल्क शव वाहन सेवा का जिला स्तर पर आज रविवार को लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने मदन महल स्थित शैलपर्ण उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ किया।कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू , कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा भी मौजूद थे। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस निःशुल्क सेवा के तहत जबलपुर जिले को दो शव वाहन उपलब्ध कराये गये हैं।निःशुल्क शव वाहन सेवा के तहत शासकीय अस्पतालों में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ितों की इलाज के दौरान मृत्यु होने पर पार्थिव देह को सम्मानपूर्वक उनके परिजनों को सुपुर्द कर निवास स्थल तक निःशुल्क पहुंचाना है। शव वाहन का संचालन केवल जिले की सीमा के अंदर किया जायेगा।