चार बकरी चोर गिरफ्तार,8 बकरा- बकरी सहित होण्डा सिटी कार जप्त
जबलपुर :चार बकरी चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 8 बकरा -बकरी कीमती 50 हजार रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त लग्जरी हॉण्डा सिटी कार जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में 1 योगेन्द्र पिता सज्जन यादव उम्र 19 वर्ष मोहनिया रांझी ,2 अयान अख्तर पिता महमूद उम्र 19 वर्ष निवासी मोहरिया हनुमानताल,3 मोहसिन रजा पिता मोहमद उम्र 22 वर्ष निवासी मक्का नगर हनुमानताल,4 भूरा उर्फ उमर पिता हैदर उम्र 26 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला पनागर ।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना अधारताल में दिनाँक 28/4/25 की रात हेमंत रजक उम्र 28 वर्ष निवासी गौतम नगर महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह डेकोरेशन का काम करता है उसने घर में बकरा-बकरी पाल कर रखा है जिन्हें घर के बाजू में खुले में रात्रि में बांध कर रखते है। दिनांक 25/04/25 को पिताजी अशोक रजक शाम को बकरी चराकर आये और घर के बाहर खुले में 09 बकरा बकरी को बांध दिये । रात्रि लगभग 11 बजे वह घर पहुँचा तो घर के बाहर बकरा-बकरी बंधे हुये थे, रात में सभी सो गये थे, सुबह लगभग 4 बजे उठा देखा घर के बाहर बकरा बकरी नही थे, तलाश किया कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर छोटे बड़े बकरे बकरीयां कुल 09 नग चुराकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 414/25 धारा 303(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे हुआ खुलासा
वहीं दौरान विवेचना के पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि घटना स्थल के पास पास कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 2100 देखी गयी थी, तलाश करते हुये कार मालिक अयान अख्तर निवासी मोहरिया हनुमानताल को अभिरक्षा मेे लिया गया जिसने पूछताछ कार महाराजपुर से योगेन्द्र यादव एवं मोहसिन रजा के साथ मिलकर बकर-बकरी चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराये हुये बकरा बकरी भूरा उर्फ उमर निवासी पठानी मोहल्ला को देना तथा भूरा उर्फ उमर द्वारा चुराये हुये बकरा बकरी को करोंदा खेरी गॉव में रखना बताया। आरोपी योगेन्द्र यादव, मोहसिर रजा एवं भूरा उर्फ उमर को अभिरक्षा मेे लेते हुये आरोपियो की निशादेही पर चुराई हुई 8 बकरा-बकरी कीमती 50 हजार रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त हॉण्डा सिटी कार एमपी 20 सीसी 2100 जप्त करते हुये आरोपियों को उपरोक्त प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर और भी प्रकरणों मंे पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका ,लक्जरी कार में बकरा-बकरी चुराने वाले आरोपियों को पकड़ने मे थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमार कुमरे, उप निरीक्षक राहुल बघेल, सहायक उप निरीक्ष्क गुड्डू शर्मा, विजेन्द्र लोखण्डे, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।