वन परिक्षेत्र अधिकारी बहोरीबंद ने जूता पहनकर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की आन -बान -शान है!जिसका सम्मान करना सभी देशवासी का कर्तव्य है!लेकिन प्रशासनिक अधिकारी देश के राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को तार तार कर रहे है!ताज़ा मामला बहोरीबंद वन परिक्षेत्र कार्यालय बहोरीबंद का सामने आया है!जहाँ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कार्यालय मै था, जहाँ वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेश गौतम के द्वारा जूता पहनकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया!जूता पहने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की फोटो अब सोशल मीडिया मै वायरल हो रही है!जिसके बाद तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है!इस संबंध मै डीएफओ गौरव शर्मा का कहना था कि मामला संज्ञान मै आया है!
बहोरीबंद वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेश गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा!कारण बताओ नोटिस का समाधानकारक जवाब न मिलने पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी!

 


इस ख़बर को शेयर करें