वारदाने की कमी,ग्रेडर के सख्त नियम और प्रशासन की सख्ती के बीच जारी है मूंग खरीदी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मूंग खरीदी के पांच दिन ही शेष बचे है,और केंद्रों के वारदाने की कमी और ग्रेडर के सख्त नियम के साथ प्रशासन की सख्ती के बीच मूंग खरीदी अब अपने अंतिम पड़ाव में है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

फेक्ट फाइल
तीन दिनो में कुल खरीदी -4251 कुन्टल
उपार्जन करने वाले किसानों की संख्या- 284

समय कम काम ज्यादा कैसे होगी मूंग खरीदी ?

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग खरीदी की निर्धारित अवधि 12 जून 31 जुलाई तक के लिए सिर्फ पांच दिन ही शेष बचे हैऔर अभी तक कुल 4251कुन्टल मुंग की खरीदी हो सकी है। उपार्जन केन्द्रों के निर्धारण में हुए विलम्ब के चलते इस साल देर से खरीदी शुरु हो सकी ।बताया जाता है की वारदाने की कमी ग्रेडर के सख्त नियम एवं प्रशासन की सख्ती के चलते समिति प्रबंधक भी खरीदी में रुचि नहीं ले रहे है
*यहां बनाए गए हैं केंद्र*

तहसील मुख्यालय पर सहकारी विपणन संघ मर्या का उपार्जन केंद्र भाग्यश्री वेयर हाउस गोरहा,घाट सिमरिया सोसायटी का केंद्र तिरुपति वेयर हाउस, फनवानी समिति का केंद्र कल्पना वेयर हाउस ढकरवाह, एंव सियाराम वेयर हाउस में उपार्जन किया जाना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ढकरवाह के कल्पना वेयर हाउस में तीन दिन पहले से खरीदी प्रारंभ हुई है तथा169 किसानो ने 2228 कुन्टल मूंग का उपार्जन किया ,भाग्यश्री वेयर हाउस गोरहा में 25 जुलाई से अब तक कल 125 किसानों ने 2023 क्विंटल मूंग का उपार्जन किया।तथा तिरुपति वेयरहाउस में 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे से खरीदी शुरु होने के कारण अभी खरीदी प्रक्रिया गति नहीं पकड़ पाई है। वहीं सियाराम वेयरहाउस उपार्जन केन्द्र में तो खरीदी शुरु भी नहीं हुई है। गौरतलब है इस वर्ष मुंग की फसल के लिए तहसील की चार समिति के 3500 किसानों ने अपना पंजीयन कराया था ।अधिकारियों का कहना है वे अंतिम तारीख तक किसानों की उपज की खरीदी करेंगें।
*खरीदी में तेजी लाने प्रशासन सक्रिय*
मूंग उपार्जन में समय की कमी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा रूपेश सिंघाई वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जेएस राठौर सहित अन्य प्रशासनिक अमले ने शुक्रवार को खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर खरीदी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए वहीं तिरुपति वेयरहाउस पहुंचकर खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ कराई। अनुविभागी अधिकारी सिहोरा ने खरीदी प्रभारी को निर्देशित किया कि नियमानुसार खरीदी करें, किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए। वही जो एक केंद्र भी शुरू नहीं हो सका है उसे भी शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।
*भा कि यू ने की उपार्जन तिथि बढ़ाने की मांग*
भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि विलंब से खरीदी शुरू होने के कारण अनेक किसानों को पुनः स्लॉट बुक करना होगा 27 एवं 28 जुलाई को खरीदी बंद रहने के कारण किसानों को उपार्जन हेतु केवल तीन दिन का समय मिलेगा जिसमें उपार्जन हो पाना संभव प्रतीत नहीं होता वही इन दिनों जारी वर्षा के कारण किसान खरीफ फसल की बोनी में लगा हुआ है। किसानो की परेशानी एवं विलंब से खरीदी शुरू होने को देखते हुए उपार्जन की तिथि बढाये जाने की मांग की गई है

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें