पहले साथ मे बैठकर पी शराब फिर कर दी हत्या,आरोपी गिरफ्तार




जबलपुर :आरोपियों ने जिसके साथ बैठकर शराब पी उसीकी सैटिंग की टिया से हत्या कर दी,हत्या की बजह गालीगलौच बताई जा रही है,पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पनागर में दिनंाक 21-1-25 को शाम 5 बजे एन एच 30 रोड़ मे नर्सरी के सामने एक मकान के पीछे खाली प्लाट में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ मोन्टी पटैल उम्र 35 वर्ष निवासी बम्होरी ने बताया कि वह बेल्डिंग वर्कशॉप का काम करता है दिनंाक 20-1-25 को उसका चचेरा भाई रविन्द्र पटैल उम्र 36 वषर््ा अपनी मोटर सायकल से शाम लगभग 5 बजे बुढ़ागर जाने के लिये निकला था जिसकी तलाश रिश्तेदारों में की पता नहीं चला दिनंाक 21-1-25 को शाम लगभग 4 बजे उसके चचेरे भाई सतीश पटैल के माध्यम से जानकारी मिली कि उसके चचेरे भाई रविन्द्र पटैल का शव नर्सरी के सामने बुढ़ागर एन एच 30 रोड़ पर मकान के पीछे मृत अवस्था में पड़ा है । पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।दौरान मर्ग जांच के पीएम रिपोर्ट मे रविन्द्र पटैल की मृत्यु सिर में आई चोट के कारण होना लेख किया गया।सम्पूर्ण जांच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तीनों ने चौरसिया ढाबा के पास बैठकर पी शराब
वहीं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक रविन्द्र पटेल की मोटर सायकिल मे गॉव के शिवम भूमिया एवं आनंद भूमिया जाते हुये दिखे थे। संदेही आनंद भूमिया उम्र 22 वर्ष एवं शिवम भूमिया उम्र 21 वर्ष दोनों को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने सैंटिंग के पटिया से सिर मे हमला कर हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था, शराब पीकर हम दोनो के साथ बिना वजह गालीगलौज करता था। दिनॉक 20-1-25 को तीनों ने चौरसिया ढाबा के पास शराब पी, रविन्द्र पटेल जिसको ज्यादा नशा हो गया था जो घर अपनी मोटर सायकिल से जाने लगा तो हम दोनों ने कहा कि चलो घर छोड देेते है और रात लगभग 9 बजे रविन्द्र पटेल को मोटर सायकिल मे बैठाकर घर छोडने जा रहे थे, रास्ते में रविन्द्र पटेल बिना वजह पुनः गालीगलौज करने लगा, रविन्द्र पटेल के द्वारा बिना वजह आये दिन गालीगलौज करने से तंग आने के कारण रविन्द्र पटेल को एन एच 30 रोड़ मे नर्सरी के सामने एक मकान के पीछे खाली प्लाट में ले गये और सैंटिंग के पटिये से सिर में हमला कर हत्या कर दी। आरोपी आनंद भूमिया एवं शिवम भूमिया की निशादेही पर मृतक रविन्द्र पटेल की मोटर सायकिल एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त करते हुये प्रकरण में दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। दिनॉक 23-1-25 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
उल्लेखनीय भूमिका; अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियेां को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक शेष नारायण दुबे, उप निरीक्षक रवि परिहार, सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, प्रधान आरक्षक राममिलन रजक, मोहन थापा, हितेन्द्र रावत, आरक्षक देशपाल, जय प्रकाश सिहं, इंद्रजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।















































