पुरानी बुराई में मोटरसाईकिल में लगा दी आग
जबलपुर :पुरानी बुराई के चलते गालीगलौच करते हुए मोटरसाईकिल में आग लगाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझोली में दिनाॅक 25-3-25 को रात केसरी प्रसाद दाहिया उम्र 62 वषर् निवासी ग्राम कुसगवाॅ मंधरा मझोली ने रिपोटर् दजर् करायी कि दिनाॅक 25-3-25 को अपने खेत मे चना काटने वाली लेबर के यहाॅ ग्राम देवनगर रानीताल गया था जिनसे पूछा कितना चना काटने के लिये बचा है। दोपहर के समय देवनगर निवासी पंजी ठाकुर शराब पीेकर आया और पुरानी बुराई को लेकर गालीगलौज करने लगा, जिसे गालीगलौज करने से मना किया तो झूमाझपटी करने लगा मोटर सायकिल की चाबी हाथ से छीन ली बोला तेरी मोटर सायकिल जला दूंगा तथा उसकी मोटर सायकिल को पैदल खंीचकर रोड किनारे ले गया तथा उसकी मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 जेड एफ 4079 में आग लगा दी जिससे मोटर सायकिल जल गयी लगभग 60 हजार रूपये का नुकसान हो गया है।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 296, 326 एच बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।