प्राकृतिक खेती को किसान देवे बढ़ावा,जिससे बने सशक्त

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक के मार्गदर्शन मे नवांकुर संस्था युवा सवेरा समिति के सयुक्त तत्वावधान में ग्राम स्तर पर किसानों को आत्मनिर्भर एवं रसायनमुक्त कृषि की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की शुरूआत माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया!इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र साहू, जनपद सद्स्य संतोष माझी, कृषि विभाग से प्रभारी एसएडीओ सुमा मरकाम , आत्मा परियोजना से एडीएओ रजनी चौहान, बीसी अतुल सिंह, जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक जगन सिंह मसराम उपस्थित रहे!कार्यक्रम में राष्ट्रीय विशेषज्ञ ताराचंद्र बेल संस्थापक प्राकृतिक खेती शोध संस्थान बालाघाट, के द्वारा किसानों को रसायनमुक्त खेती, देशी बीजों का उपयोग, जीवामृत, घनजीवामृत, बीजामृत निर्माण, प्राकृतिक कीट नियंत्रण, मृदा स्वास्थ्य संरक्षण एवं कम लागत में अधिक उत्पादन की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को प्राकृतिक खेती के सफल उदाहरणों से भी अवगत कराया गया।प्रशिक्षण शिविर में जैविक प्रचारक हीरामणि हल्दकार ने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल किसानों की लागत कम करती है, बल्कि भूमि की उर्वरता बढ़ाकर मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह पद्धति किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय पप्पू मिश्रा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी के द्वारा अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती करने और धरती पुत्र अन्नदाता बनने के लिए आवाहन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेवालाल अग्रवाल ने किसानों के लिए आर्थिक उन्नति का संसाधन मानते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्राकृतिक कृषक बनने की अपील की गई।आत्मा परियोजना से रजनी चौहान एवं सुमा मरकाम के द्वारा विभाग की प्राकृतिक कृषि के लिए संचालित योजना की जानकारी किसानों को दी गई।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ तेज सिंह केश वाल के द्वारा प्राकृतिक खेती के लिए स्वर्णिम युग मानते हुए बीमारी मुक्त जीवन जीने एवं शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए आवश्यक भोजन प्राप्ति के लिए हमें हर हाल में प्राकृतिक खेती करना होगा का आवाहन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए अपील की गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राम के किसान, स्वयंसेवक एवं नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी, सीएमसीएलडीपी छात्र बजरंग दल के पधाधिकारी गण,उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में युवा सवेरा समिति द्वारा सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस दौरान परामर्श दाता गोवर्धन रजक,उमेश त्रिपाठी,गोल्डन श्रीवास, महेश बर्मन, रावेंद्र यादव, सौरभ चौरसिया, विक्की बर्मन सहित अन्य जन उपस्थित रहे!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें