किसान खेती को बनाये लाभ का धंधा करे आमदनी, किसानों को फसल उत्पादन के बतलाए गए तरीके दी गई समसामयिक सलाह
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): कृषको को खेती से आत्मनिर्भर बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।कृषि कार्य से कृषक अपनी आय दोगुनी कर स्वालम्बी बने इसके लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है ।कृषक इन सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर कृषि कार्य को लाभ का धंधा बना सकते है उक्त बातें जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल ने ग्राम पंचायत पड़वार मैं शुक्रवार को आयोजित किसान संगोष्ठी कार्यक्रम मे कही।
वही कृषि विभाग के एसएडीओ आर के चतुर्वेदी के द्वारा कृषक हित मे चलाई जा रही है सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी ।साथ ही बायो गैस संयंत्र स्थापना, परंपरागत खेती, जैविक खेती तकनीकी विस्तार व क्राप बेस आधारित तकनीकी बिषय पर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।किसानआयोजन किया गया। इस दौरान आगामी 25 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने की कार्ययोजना बनाई गई। मौके पर 9 पशु पालक किसानों से नवीन बायोगैस संयंत्र स्थापना के लिए मांग पत्र प्राप्त हुये। 7 कृषकों ने सिचाई उपकरण व 3 कृषकों ने सूर्य उर्जा पम्प स्थापना की मांग की। तत्संबंध में एमपी एग्रो कटनी के जिला अधिकारी, बायोगैस मास्टर मेंशन जागेश्वर पटेल, एटीएम प्रीति झारिया के साथ -साथ उप संचालक कृषि ने किसानों को समसामयिक सलाह दी व किसानों की कृषि गत समस्याओं का समाधान किया।साथ शासकीय गौशाला का भी भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल के द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य व चारा, भूसा आदि की ब्यवस्था का निरीक्षण किया। गौ शाला परिसर में निर्मित 12 घन मीटर के बायोगैस संयंत्र को चालू कराने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बहोरीबंद को निर्देशित किया।इस दौरान कृषि उपसंचालक मनीष मिश्रा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सत्यनारायण धाकड़ ,मनोज सूर्यवंशी, विनीत कुमार, विजय पटेल अन्यजन उपस्थित रहे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।