भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर मेला का लें रहे आनंद, 10 दिवसीय रुपनाथ मेला मैं उमड़ रही लोगों की भीड़, विभिन्न प्रांतो से आये है व्यापारी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : जिले के सबसे बड़े मेलो मैं शुमार रुपनाथ मेला मकर संक्रांति से शुरू हो गया है!जैसे जैसे मेला बढ़ रहा, भारी भीड़ मेले मैं उमड़ रही है!विभिन्न प्रांतो से व्यापारी यहाँ आकर अपना व्यवसाय कर रहे है!ग्राम पंचायत द्वारा लगाए जाने वाले मेले मैं व्यवस्था के इंतजाम भी ग्राम पंचायत के द्वारा पुख्ता किये गए है!10 दिवसीय मेले मैं जहाँ लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के हवाई झूले लगाए गए है!वहीं ड्रेगन झूला, मिकी माउस, जमपिंग जपाक सहित अन्य मनोरंजन के साधन बच्चों से बडो के लिए आकर्षण का केंद्र बने है!बड़े व्यापारियों मैं कपड़ा व्यवसाय,फर्नीचर, बर्तन व्यापारियों द्वारा आकर्षक आइटमों की प्रदर्शनी एवं विक्रय केंद्र खोला गया है!गौरतलब है कि रुपनाथ मेला की शुरुआत 14 जनवरी से हुई थी, जो 20 जनवरी तक चलेगा!
रुपनाथ मेला देखने आने वाले लोग पहले भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर सुख -समृद्धि की कामना कर रहे है फिर मेले का आनंद लें रहे है!रुपनाथ मेला को लेकर वर्ष भर लोगों को इंतजार रहता है!मेले मैं शादी -विवाह एवं बड़े कार्यक्रमों के लिए क्षेत्रीयजनो द्वारा खरीददारी की जाती है!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ग्राम पंचायत ने किए इंतजाम-
मेले मैं दुकानदारों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पंचायत द्वारा इंतजाम किए गए। महिलाएं, पुरूष, बच्चे, बुजूर्ग सभी लोग मेले में खरीदी के लिए पहुंच रहे है ओर हवाई झूला, ड्रेगन झूला का आनंद लें रहे है! मेला मैं किसी भी प्रकार अव्यवस्था न हो साथ ही किसी भी वाद विवाद उतपन्न न हो इसके लिए मेला की निगरानी कड़ाई से की जा रही व पुलिस की सहायता भी ली गईं ।इस दौरान तहसीलदार गौरव पांडे,सरपंच नरेंद्र सैनी उपस्थित रहे!

 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें