इलेक्ट्रिशियन पर हरगढ फेक्ट्री से ड्राईव चोरी का आरोप

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिल्वर पेपर मिल प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री हरगढ से लगभग 1 लाख रुपये कीमती ड्राइव चोरी का आरोप फेक्ट्री में काम करने वाले एक इलेक्ट्रिशियन पर लगे हैं।

क्या है मामला 

मामला खितौला थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खितौला में दिनंाक 9-8-24 को हितेश जैन उम्र 48 वषर् निवासी कीतिर्नगर अधारताल ने रिेपोटर् दजर् कराई कि उसकी सिल्वर पेपर मिल प्राईवेट लिमिटेड नाम से ग्राम हरगढ़ में फैक्ट्री है जसे लगभग 4 माह पूवर् से बंद पड़ी है। जिसकी 24 घण्टे चैकीदारी ओम प्रकाश द्वारा की जा रही है । वह दिनंाक 10-7-24 को जब अपनी बंद पड़ी फैक्ट्री आया तो फैक्ट्री मे जाकर देखा उसकी एक 50 एचपी की ड्राईव नहीं थी जिसकी तलाश उसने हर सम्भावित स्थानों पर की लेकिन पता नहीं चला उसकी फैक्ट्री मे ंरंजीत कोरी निवासी मढ़ा का इलेक्ट्रिशियन का काम करता था हो सकता है कि रंजीत ने उसकी फैक्ट्री से 50 एच पी की ड्राईव चुराई होगी,चोरी गई ड्राईव की कीमत 1 लाख 7 हजार 118 रूपये की थी जिसकी वतर्मान में लगभग 80 हजार रूपये कीमत हो सकती है। रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें