मनरेगा अभिसरण से बहोरीबंद की मटवारा ग्राम पंचायत में बनेगा ग्राम पंचायत भवन, 20 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – बहोरीबंद विकासखंड की ग्राम पंचायत मटवारा में 20 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक दिलीप कुमार यादव ने मनरेगा, 15वां वित एवं मुद्रांक शुल्क की राशि से 20 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर श्री यादव ने मध्यप्रदेश बुक ऑफ फाइनेंशियल पावर्स एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के तहत प्रशासनिक स्वीकृति जारी करते हुए क्रियान्वयन एजेंसी, ग्राम पंचायत मटवारा को बनाया है। ग्राम पंचायत भवन का निर्माण होने से 3075 संभावित मानव दिवसों का सृजन होगा। जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार ग्राम पंचायत भवन निर्माण पर मनरेगा मद से आठ लाख रुपए,15 वां वित्त से सात लाख रुपए एवं मुद्रांक शुल्क से पांच लाख रुपए की राशि व्यय जाएगी। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक दिलीप यादव ने क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत को प्रशासकीय स्वीकृति, शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन जारी की है।

समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण के अधिकारियों को दिए निर्देश-
जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में जारी निर्देशों/शर्तों/ प्रतिबंधों के तहत, जनपद पंचायत बहोरीबंद के सहायक यंत्री,कार्यक्रम अधिकारी एवं ग्राम पंचायत मटवारा को निर्धारित समय सीमा में तकनीकी मानकों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें