पेंशन न बढ़ने से टेंशन में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ, विरोध प्रदर्शन,डाक बंगला चौराहा पर घंटों पुलिस और दिव्यांगों की बीच तीखी नोक झोंक

इस ख़बर को शेयर करें

 

Protest of national blind association Bihar:बिहार की राजधानी पटना में आज पेंशन को लेकर दिव्यांग संघ सहित अन्य संगठन सड़क पर उतरे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रचंड गर्मी होने के बावजूद भी आज दिनांक 10.06.2025 को राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ शाखा बिहार एवं अन्य संगठनों के सहयोग से एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में लगभग तीन सौ दिव्यांगों के उपस्थिति रही।

घंटों पुलिस और दिव्यांगों की बीच तीखी नोक झोंक

वहीँ इस दौरान डाक बंगला चौराहा पर घंटों पुलिस और दिव्यांगों की बीच तीखी नोक झोंक के बाद पटना सिटी के एसडीएम की पहल पर ओएसडी मुख्य सचिव बिहार सरकार के साथ बैठक हुई तथा अपने मांग संबंधित ज्ञापन उनको सौंपा किया गया।उन्होंने जल्द ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारी के उपस्थिति में एक सप्ताह के अंदर बैठक आयोजित करने के आश्वाशन दिए है।तत्पश्चात प्रदर्शन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।

जारी रहेगा संघर्ष

वहीं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ बिहार शाखा के महासचिव एवं राष्ट्रीय कार्यालय के युवा सचिव पिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मांगे पूरी होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा,महासचिव ने बताया कि एक सप्ताह के बाद पुनः आंदोलन को गति देने पर विचार किया जाएगा,अर्जुन कुमार सिंह महासचिव राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ बिहार शाखा का आरोप है की OSD के साथ संघ के प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता हो रही थी और इधर दृष्टि दिव्यांग भाइयों के साथ सिटी एसडीएम की उपस्थिति में मार पीट किया गया एवं बेरहमी से कुछ लोगों को चोट पहुंचाया गया,दृष्टि दिव्यांग लोगों को दिव्यांग शब्द से संबोधित से जो RPWD ACT 2016 ke अनुसार हिंसा एवं प्रताड़ना है,राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ बिहार शाखा यह मांग करता है कि SDM पर अनुशासनात्मक करवाई किया जाया
एवं घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए।

 


इस ख़बर को शेयर करें