नशा एक सामाजिक बुराई, इससे जीवन हो जाता है बर्बाद

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेशव्यापी “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत मंगलवार को स्लीमनाबाद मै हुई!
थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने पुलिस अमले के साथ इस अभियान की शुरुआत की!यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक चलेगा, जिसके तहत युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाने पर जोर रहेगा।थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने ग्रेस मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल मै नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया!थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने छात्र -छात्राओं को नशे से होने वाली आर्थिक ,शारीरिक , मानसिक व सामाजिक नुकसान को विस्तृत रूप से समझाया!साथ ही नशे से होने वाली दैनिक जीवन में आने वाली परेशानी को बच्चो से प्रश्नोत्तर के माध्यम से समझा गया! जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।साथ नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया कि ” न ही मैं नशा करूंगा न ही करने दूंगा, इससे अपने घर , परिवार , कुटुंब, समाज को बचाऊंगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।थाना प्रभारी ने बतलाया कि अभियान के तहत थाना क्षेत्र में निबंध, स्लोगन, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिताएं, विशेषज्ञ संवाद सत्र, नुक्कड़ नाटक और सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 


इस ख़बर को शेयर करें