बेटियों से ना करें भेदभाव, महिलाओं और बेटियों की रक्षा के लिए रहे सतर्क

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के लिए मैं हूं अभिमन्यु कार्यक्रम के तहत स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध घटित हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष तौर पर पुरूषों को जागरूक करने विशेष जागरूकता अभियान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरवारा मैं सोमवार को आयोजित किया गया!थाना प्रभारीअखिलेश दाहिया ने अपने स्टाफ  के साथ ‘‘मैं हुं अभिमन्यु‘‘ अभियान के तहत स्कूल प्रांगण में उपस्थित महिलाओं, पुरूषों, बालक, बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया और महिलाओं, बच्चियों के साथ घटित हो रही घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने में पुलिस की सहायता करने की अपील की।
थाना प्रभारी ने कहा कि अब महिलाएं भी पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में काम कर रही है, इसलिए हमारे मन में महिला-पुरूष भेदभाव की भावना नहीं होना चाहिए। हमारा समाज एक आदर्श समाज और सभ्य समाज तभी कहलाएगा जब महिलाओं को पूरा सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया की शिक्षा ग्रहण करने, नौकरी करने, अपने अधिकारों का उपयोग करने की सभी को पूर्ण स्वतंत्रता है।थाना प्रभारी ने उपस्थित जनमानस से महिलाओं के विरूद्ध घटित हो रहे अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, यौन शोषण, छेड़छाड़ पर पूर्णतः अंकुश लगाने व ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को देने की समझाईश दी, ताकि आरोपियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।उक्त अभियान मुख्य रूप से पुरूषों को जागरूक किए जाने हेतु चलाया जा रहा है ताकि वे भी एक अभिमन्यु की तरह महिलाओं बच्चियों के प्रति सहयोग, सम्मान व समानता की भावना रखें। जिससे महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।इस दौरान स्कूल स्टॉफ, गणमान्य नागरिक,पुलिसकर्मियों, छात्र -छात्राओं कि उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें