आन-बान-शान से लहराया तिरंगा,जबलपुर में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया ध्वजारोहण

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, देश की स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ जिले भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाई गई। स्वतंत्रता दिवस पर जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्‍यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस भव्य एवं गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि देवड़ा ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के साथ परेड का निरीक्षण किया। समारोह में सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किये गये और पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा बलों द्वारा आकर्षक और शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार एवं परेड टूआईसी सूबेदार योगेश चौकसे के नेतृत्व में छठवीं वाहिनी बैंड प्लाटून द्वारा देश भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर प्रस्‍तुत इस मार्च पास्ट में विशेष सशस्त्र बल की छटवीं बटालियन, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, एनसीसी नेवल, एनसीसी गर्ल्‍स सीनियर डिवीजन, एनसीसी गर्ल्‍स जूनियर डीविजन, एनसीसी बॉयस सीनियर डिवीजन, एनसीसी बॉयस जूनियर डिवीजन, शौर्य दल, स्‍काउट एवं गाईड की प्लाटून शामिल थीं।

स्वतंत्रता सेनानी, लोकतंत्र सेनानियों अंगदान और देहदान करने वाले नागरिकों के परिजनों का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के जिले के इस मुख्‍य समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्‍मान किया। उन्होंने अंगदान और देहदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों से भी भेंट की और उनका भी शाल-श्रीफल भेंटकर सम्‍मान किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों की कुशल क्षेम जानी।

स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस के समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत संस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जहां सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान सम्मान में प्रस्तुत सामूहिक नृत्य ने सभी के हृदय में देशभक्ति की अलख जगा दी। तो वहीं सेंट थॉमस स्कूल सदर के बच्चों द्वारा दी गई “महुआ झर रे महुआ झरे” गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने समारोह स्थल पर न केवल आदिवासी परम्परा और जीवन शैली को बिखेरा बल्कि स्वतंत्रता के संग्राम में आदिवासी समाज की भूमिका से भी सभी को परिचित कराया।समारोह में शासकीय महारानी लक्ष्‍मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं द्वारा हरियाणवी लोककला पर आधारित लोक नृत्य की अप्रतिम प्रस्तुति पर समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। समारोह में बिलाबॉग इंटरनेशनल स्कूल तिलवारा के विद्यार्थियों ने बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्रगीत वंदे मातरम पर सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। स्मॉल वंडर स्कूल बलदेवबाग की छात्र छात्राओं द्वारा खूबसूरत सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को अंतरिक्ष यात्रा का एहसास कराया। 

पुरस्कार वितरण

मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत मार्च पास्ट के लिये सशस्त्र बलों की श्रेणी में प्रथम पुरस्‍कार होमगार्ड की प्लाटून को, द्वितीय पुरस्कार स्पेशल आर्म्ड फोर्स की छठवीं बटालियन की प्लाटून को एवं तृतीय पुरस्‍कार जिला पुलिस बल पुरुष की प्‍लाटून को प्रदान किया। इसी प्रकार बिना शस्त्र बल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार नेवल एनसीसी, द्वितीय पुरस्कार शौर्य दल एवं तृतीय पुरस्कार सीनियर विंग एनसीसी गर्ल्स की प्लाटून को प्रदान किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली प्रत्येक शैक्षणिक संस्था को सम्‍मानित किया। 

विद्यालयों तथा बैंड दल को 21-21 हजार रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा

समारोह के समापन पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रभावित होकर इसमें हिस्सा लेने वाले विद्यालयों को अपनी ओर से 21-21 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने देश भक्ति गीतों पर मधुर धुनें प्रस्तुत करने के लिए विशेष सशस्त्र बल की छठवीं बटालियन के बैंड दल को भी अपनी ओर से 21 हजार रूपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। 

उत्कृष्ट कार्य के लिये अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए तथा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्ध अर्जित करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया।

इनकी रही उपस्थिति

देश के 79 वें स्‍वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस समारोह में राज्य सभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, जिला पंचायत की अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू, गैस अथोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक श्री अखिलेश जैन, रत्नेश सोनकर, संभागायुक्त धनंजय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक अतुल सिंह उपस्थित रहे।

पांच एलईडी स्क्रीन पर हुआ मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर इस बार आयोजित किया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह कुछ अलग स्वरूप में दिखाई दिया। इस बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम सन्देश का भोपाल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह से सीधा प्रसारण किया गया था। इसके लिये समारोह स्थल पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर पाँच बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम सन्देश के सीधे प्रसारण के अलावा इस बार जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने भी अपने बधाई संदेश का वाचन किया। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने अपने बधाई सन्देश में पिछले एक वर्ष के दौरान जबलपुर जिले में हुये नवाचारों तथा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हुये कार्यों का उल्लेख किया। श्री देवड़ा ने जिले में आम जन जीवन की बेहतरी के लिये किये जा रहे कार्यों तथा विकास की बड़ी परियोजनाओं की प्रगति का ब्यौरा भी अपने बधाई संदेश में दिया।

 


इस ख़बर को शेयर करें