संत आशारामजी बापू केस में रिहाई की मांग पर मिल रही तारीख पर तारीख,साधकों ने सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

छिंदवाड़ा / बैतूल (भगवदीन साहू ): श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल ने आज महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश जोधपुर के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया । समिति के संरक्षक श्री राजेश मदान ने मीडिया को बताया कि गत 11 वर्षों से निर्दोष संत शिरोमणि आशारामजी बापू पर अत्याचार हो रहा है । उनका स्वास्थ्य खराब है । इलाज हेतु ना उनको जमानत दी जा रही है , ना पेरोल , ना ही केस की सुनवाई हो रही है । जिससे देशभर के करोडों – करोड़ों साधकों में आक्रोश है ।

सनातन संस्कृति पर अत्याचार

देशभर में इस प्रकार के धरना प्रदर्शन 650 जिला केंद्रों में हो रहे हैं । यह सनातन संस्कृति पर अत्याचार है । सरकार और न्यायपालिका ने इस ओर ध्यान नही दिया तो हम सब हजारों लोग कलेक्टर ऑफिस के सामने और जोधपुर उच्चन्यायालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे । यह सरकार को अंतिम चेतावनी है । इस वाहन रैली में हजारों बहनों के साथ-साथ साधक भाई भी उपस्थित रहे । छिंदवाड़ा की बहनों को साधुवाद है जिन्होंने पहले छिंदवाड़ा में ज्ञापन दिया फिर जबलपुर गईं , अब बेतुल आई। बाद में 10 मार्च को भोपाल में प्रदर्शन करेगी । जिले भर एवं अन्य जिलों से आई बहनों को बहुत बहुत साधुवाद है ।

 


इस ख़बर को शेयर करें