एटीएस अधिकारी बताकर वृद्ध के साथ सायबर फ्राॅड,एफआईआर दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:स्वयं को एटीएस अधिकारी बताकर आपका आतंकवादियों से सम्बंध है कहते हुये वृद्ध के साथ सायबर फ्राॅड करने वाले के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खमरिया में आज दिनांक 29/1/26 को मोहन सिंह मरावी उम्र 66 साल निवासी सोनपुर रोड ग्राम घाना मंधन आटा चक्की के पास थाना खमरिया ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह आडिर्नेंस फेक्ट्री खमरिया से जे.डब्लू.एम के पद से अक्टूबर 2019 में सेवा निवृत्त हुआ है। दिनांक 05.12.25 को उसके मोबाइल पर वाटर्सअप फोन मोबाइल से चार बार फोन आया जिसे उसने नहीं ठाया पुनः फोन आने पर 11.52 मिनिट पर विडियोकॉल आयी जिसमें सामने से एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी की वदीर् में उससे कहाँ कि मैं एटीएस डिपाटर्मेंट का अधिकारी बोल रहा हूँ आपका अफजल नाम के आतंकवादी से संबंध है आपका एक और बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक में खुला है जिससे आपका मनी लाँडरिंग का काम चल रहा है हम आपको आतंकवादी के साथ मिलकर पैसो का हेरफेर करने के जुमर् में गिरफ्तार करेंगे इसके बाद कहा कि अपना मोबाइल बंद मत करना और किसी से ये बात नहीं बताना एंव घर के खिडकी दरवाजे बंद करके रखना मैं जब भी फोन लगाऊ तो फोन उठा लेना और अकेले में बात करना इसके बाद उसने कई बार विडियो और आडिर्यो कॉल व्हाटसअप पर किये एवं उसके बैंक अकाउंट नम्बर एंव आधारकाडर् की जानकारी ले लिया फिर बोला कि खाना खा लो आराम करो फिर 04.00 बजे बात करूंगा 04.00 बजे फोन लगाकर हालचाल पूछा फिर बोला रात में 08.00 बजे बात करेंगे फिर बोला कि सुबह हमारे बडे साहब आयेंगे उनसे सुबह 09.00 बजे बात करायेंगे जैसा वो बोलेंगे वैसा करना। दिनांक 06.12.25 को उसे फोन कर कहा कि मेरी बडे साहब से बात हो गई है उन्होने कहां है कि अपने बैंक अकाउंट में पासबुक अपडेट करा लो और मेरे को बताओ कि तुम्हारे अकाउंट में कितना पैसा है मैं स्टेट बैंक आफ इंडिया एच टाईप ब्रांच खमरिया में जाकर अपने की पासबुक अपडेट कराने गया सवर्र डाउन होने की वजह से इन्ट्री नही हो पाई किन्तु बैंक वालो ने बताया कि उसके अकाउंट में 4,70,000 रुपये है फिर उसने उस व्यक्ति को बताया कि मेरे खाते में 4,70,000 रुपये है उसने कहा कि तुम उसमें से 4,50,000 रुपये आर.टी.जी.एस. से बैंक अकाउंट नम्बर में ट्रांसफर कर दो तुम्हारी जाँच चल रही है जब तुम्हारी जाँच पुरी हो जायेंगी तो ये पैसा वापस हो जायेंगा और कहां कि बैंक वालो को मत बताना बैंक वाले भी मिले रहते है ।इस सारी प्रक्रिया के डर के कारण ये पैसे अपनी एसबीआई बैंक के अकाउंट से आर.टी.जी.एस. करके वह अपने घर आ गया तथा यह बात अपने घर में किसी को नहीं बताई । दिनांक 07.12.25 को न्यूज पेपर में इसी तरह की घटना पढ़कर उसने अपने परिवार एंव रिस्तेदारो को बताया जिन्होने उसे बताया कि आपके साथ सायबर फ्राड़ हुआ है ।
उसके साढूभाई इन्द्रजीत सिंह जी.आई.एफ. फेक्ट्री में जे.डब्लू.एम के पद पर है उन्होने सायबर सैल में रिपोटर् करने को कहा तो उसने अपने भतीजे अमित के साथ सायबर सैल में जानकारी दी। जिन्होने अकाउंट नम्बर की जाँच की तो अकाउंट नम्बर बंधन बैंक का होना बताते हुये बताया कि उसके एकांउट से 2 लाख रुपये निकाल लिये है । दिनांक 08.12.25 को 10.16 बजे पुनः उस नम्बर से फोन आया और उसने कहा कि मैं तुम्हे गिरफ्तार करने आ रहा हूँ जिसके बाद हमने उससे बहस की तो उसने फोन काट दिया । रिपोटर् पर अज्ञात के विरूद्ध धारा-318(4),319(2), 308 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें