मजदूर की मौत पर सुपरवाईजर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के लापरवाही पूवर्क काम करवाने की  बजह से छत से गिरने से आई चोटों के कारण हुई मजदूर की मौत पर पुलिस ने सुपरवाईजर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 
मामला थाना खमरिया का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनाॅक 26-5-25 को जबलपुर अस्पताल से सूचना मिली कि राधे ठाकुर उम्र 33 वषर् निवासी इंद्र बस्ती प्रेम नगर थाना मदनमहल को दिनाॅक 24-5-25 को दोपहर 3 बजे एयरपोटर् जबलपुर में व्हीकल गेट की छत से गिरने से घायल अवस्था मे शाम 4-45 बजे भतीर् कराया गया था। जिसकी दौरान उपचार के दिनाॅक 25-5-25 को दोपहर 1-40 बजे मृत्यु हो गयी है।दौरान जांच के साक्ष्यों के कथन लेख किये गये जिसमें पाया गया कि श्रीनाथ इन्फ्रा प्रोजेक्ट इदौर की कम्पनी के सुपरवाईजर शेख इम्तियाज उम्र 53 निवासी मोतीनाला हनुमानताल के द्वारा दिनाॅक 24-5-25 को डुमना एयर पोटर् पर व्हीकल गेट के पास शेड रिपैरिंग का कायर् करवाया जा रहा था, सुपर वाईजर शेख इम्तियाज के द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम न होने से काम कर रहे राधे ठाकुर की मृत्यु शेड की छत से गिरने से आयी चोटों के कारण दौरान उपचार के हो गयी ।वहीं सम्पूणर् जांच पर श्रीनाथ इंन्फ्रा प्रोजेक्ट इंदौर की कम्पनी के सुपर वाईजर शेख इम्तियाज द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम न करना एवं लापरवाही पूवर्क काम कराने से राधे ठाकुर की मृत्यु होना पाये जान पर सुपर वाईजर के विरूद्ध धारा 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें