मांझा बेचने वाले दुकानदार पर मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जलपुर :मांझा बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने  मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।गौरतलब है की जिला दण्डाधिकारी जबलपुर ने चायनीज मंाझा बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है, 

ये है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना घमापुर में दिनंाक 12-1-25 को मुखबिर से सूचना मिली कि झामन दास चैक में लखन पटैल पतंग वाले की दुकान मे पतंग उड़ाने वाला चाईनीज मांझा बेच रहा है चायनीज मांझा बेचने के लिये कलेक्टर जबलपुर द्वारा प्रतिबंधित आदेश जारी हुआ है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई दुकान मालिक लखन पटैल उम्र 55 वषर् निवासी बड़ी संतोषी माता मंदिर रोड़ लालमाटी घमापुर मिला सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेेने पर चार चक्री मे लिपटा चाईनीज मांझा तथा 115 लच्छी चायनीज माझा की एक खाकी रंग के काटूर्न में कीमती लगभग 25000 रूपये का रखा मिला आरोपी द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश  का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 223, 125 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें