दहेज लोभी पति, सास एवं ननद के विरूद्ध प्रकरण दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;दहेज  की मांग  कर बहु को प्रताड़ित करने वाले पति, सास एवं ननद के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

 यह है मामला 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोरखपुर में दिनंाक 24-8-25 को दोपहर में श्रीमति छाया चैधरी उम्र 38 वषर् निवासी हाथीताल कालोनी त्रिवेणी स्कूल के पास गोरखपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 13-7-21 को उसकी शादी बुधनी सीहोर निवासी अमन यादव से हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी शादी के बाद वह अपनी ससुराल में पति के साथ रहने लगी उसके पति अमन यादव बुधनी तहसील में लेखक के पद पर कायर्रत हैं शादी के कुछ समय बाद पति, सास शिवानी यादव एवं ननद हीना यादव उससे दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे लगभग 4-5 माह बाद उसे  ज्ञात हुआ कि उसके पति जाटव  नहीं हैं यादव हैं शादी में पति अमन ने जाति जाटव बतायी थी इन सभी बातों पर उसने आपत्ति जतायी तो पति एवं सास उसके साथ मारपीट करते थे पति अमन यादव शराब पीने के आदि है आये दिन शराब पीकर उसके साथ पशुतापूणर् व्यवहार करता है सास एवं पति दहेज मे चार पहिया गाड़ी, सोने के जेवर तथा नगदी 10 लाख रूपये की मांग करने लगे, उसने अपनी मां केा बतायी तो उसकी ननद हीना यादव उस पर भड़क गयी थी जनवरी 2024 में वह गभर्वती हो गयी थी ससुराल वालों द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ना के कारण उसका मिसकैरिज हो गया था। अपनी सास, पति एवं ननद से परेशान होकर लगभग 4-5 माह से अपने मायके आ गई हैं एवं अपने माता पिता से अलग किराये के मकान में रह रही है। रिपोटर् पर धारा 85 बीएनएस तथा 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें