बिना तलाक कर ली दूसरी शादी,आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
जबलपुर ;पहली पत्नी से बिना तलाक लिये दूसरी महिला से शादी करने वाले आरोपी पति के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बेलबाग में दिनाॅक 2-8-25़ की रात्र श्रीमति दीपिका जाट उम्र 29 वषर् निवासी कंजड मोहल्ला ने लिखित शिकायत की कि उसका विवाह दिनाॅक 29-6-20 को कंजड मोहल्ला बेलबाग निवासी प्रतीक जाट से हुआ था। शादी के बाद से पति प्रतीक जाट उसे आये दिन गालीगलौज करता था तथा अपने घर से निकाल दिया था तभी से वह अपने मायके में रह रही है। उसने कई बार प्रतीक से साथ मे रखने बोला लेकिन पति अपने घर में उसे नहीं रखा। उसे ज्ञात हुआ कि सितम्बर 2024 को प्रतीक जाट ने अन्य लडकी साक्षी से शादी कर अपने घर ले आया है तथा साक्षी के साथ रह रहा है। दिनाॅक 1-8-25 को रात 8 बजे वह कोचिंग से अपने घर जा रही थी, प्रतीक जाट घर के पास मिला एवं गालीगलौज कर कहा तुझे नहीं रखूंगा, पति प्रतीक जाट ने उससे बिना तलाक लिये साक्षी जाट से दूसरा विवाह कर लिया है। रिपोटर् पर प्रतीक जाट के विरूद्ध धारा82, 296 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।