कार का कोहराम मोटरसाइकिल को मारी टक्कर,पिता घायल पुत्र की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;कार की टक्कर से मोटर सायकिल सवार पिता बुरी तरह घायल हो गया जबकि पुत्र की मौत हो गई,मामला पाटन थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनांक 14-7-25 की दोपहर में नीतेश मेहरा उम्र 25 वषर् निवासी ग्राम खैरी (रोंसरा) ने सूचना दी कि आज सुवह लगभग 9-15 बजे वह एवं उसका साथी गौरीशंकर ठाकुर अपनी मोटर सायकल से काम करने जबलपुर जा रहे थे उसके आगे आगे उसका चचेरा भाई रोहित मेहरा एवं चाचा सचिन मेहरा मोटर सायकल से जा रहे थे मोटर सायकल रोहित चला रहा था जैसे ही हम लोग रिंग रोड़ नुनसर के पास पहुॅचे तभी सामने से आ रही कार का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके चचेरे भाई रोहित मेहरा की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे चाचा एवं रोहित दोनों रोहित को सिर गदर्न हाथ में तथा चाचा सचिन मेहरा को माथा में चोट आयी कार का चालक कार लेकर भाग गया वह कार का नम्बर नहीं देख पाया, दोनों को उपचार हेतु एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल पाटन लेकर पहुंचे जहाॅ डाक्टर ने चाचा सचिन मेहरा को उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया एवं चैक कर भाई रोहित मेहरा उम्र 22 वषर् को मृत घोषित कर दिया वहीं रिपोटर् पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 281, 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


इस ख़बर को शेयर करें